बिहार विधानसभा चुनावों में जीत की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटे लडडू।
बरवाला, (चंद्रपाल राणा) बिहार विधानसभा चुनावों भाजपा व उसके सहयोगी दलों की जीत की खुशी में भाजपा बरवाला मंडल के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय मटावाला में एकत्रित होकर लड्डू बांटकर खुशी मनाई।
इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष गौतम राणा ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की भारी जीत ने यह साबित कर दिया है कि बिहार में हुए विकास कार्यों को वहां की जनता ने पसंद किया है।उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जिन आठ विधानसभा सीटों पर पार्टी के लिए प्रचार किया उन सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी एनडीए गठबंधन ने जीत हासिल की उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले भी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सैनी जी का अहम योगदान रहा है

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र संधू, अशोक शर्मा, सोहन, कुलदीप, ओम प्रकाश शंभू, प्रवीण, सोमनाथ , बहादुर, नीरज ,सुशील दिलबाग राणा, रामकुमार राणा, सुनील, रामपाल हुकम चंद ,तरसेम, जोनी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

