सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व विदेशमंत्री सुषमा स्वराज की छठी पुण्यतिथि
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिवंगत नेता और पूर्व विदेशमंत्री सुषमा स्वराज की छठी पुण्यतिथि पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर सुषमा जी के योगदान को याद कियाऔर उनके जीवन को प्रेरणादायी बताया।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सुषमा स्वराज का विनम्र अभिवादन करते हुए कहा कि वह भाजपा कीवरिष्ठ नेता और पद्म विभूषण से सम्मानित थीं। उनकी स्मृति को नमन करते हुए गडकरी ने उनकेकार्यों को याद किया।केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सुषमा स्वराज को उनकी ओजस्वी वाणी, ज्ञान और मधुर स्वभाव केलिए याद किया।
उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज ने भारतीय राजनीति में उच्च मानदंड स्थापित किए,जो हमेशा याद रहेंगे। उनकी निष्ठा, स्पष्टता और राष्ट्र प्रथम की भावना हर भारतीय के लिए प्रेरणाहै।