दिल्ली

भाजपा ने विरोध मार्च निकालकर केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेताओं और
कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को यहां एक विरोध मार्च निकाला और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे
की मांग की जिन्हें आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया गया है।

भाजपा कार्यकर्ता फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के पास जमा हुए और उन्होंने दिल्ली सचिवालय तक मार्च
निकाला। इस दौरान वे मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनकी पार्टी के खिलाफ नारे लगा रहे थे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद हर्षवर्धन ने कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है
इसलिए उन्हें नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए और अपनी जिम्मेदारी किसी और को सौंप देनी
चाहिए।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में रहते हुए अपने मंत्रियों को निर्देश जारी करने के लिए केजरीवाल
की आलोचना करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि एक मुख्यमंत्री
हिरासत में रहते हुए निर्देश जारी नहीं कर सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि आप नौटंकी कर रही है।
सिरसा ने कहा कि उन्होंने इस मामले में दिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना से शिकायत कर सख्त
कार्रवाई की मांग की है।

स्वास्थ्य मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि
केजरीवाल को मोहल्ला क्लीनिक में जांच में समस्याओं के बारे में सूचना मिली है और उन्होंने निर्देश
जारी किए हैं।

भारद्वाज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इन मुद्दों से निपटने को लेकर तत्काल कार्रवाई करेगा।
इससे पहले जल मंत्री आतिशी ने 24 मार्च को कहा था कि मुख्यमंत्री ने ईडी की हिरासत में रहते हुए
उन्हें दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी एवं सीवर से संबंधित समस्याओं को हल करने का निर्देश दिया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में केजरीवाल को
उनके आधिकारिक आवास से गिरफ्तार कर लिया था। वह 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *