उत्तर प्रदेश

जेवर में भाकियू(कृषक शक्ति) ने किया महापंचायत का आयोजन

जेवर।भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति ने जेवर में एक महापंचायत का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं पर विचार विमर्श एवं संगठन विस्तार करते हुए जेवर निवासी हसीन खान को जेवर का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके साथ-साथ सैकड़ो लोगों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। महापंचायत की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर एवं संचालन प्रदेश सचिव रोहतास छोंकर द्वारा किया गया।

महापंचायत के दौरान किसानों ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर का ढोल नगाड़े के साथ व सर्व समाज की तरफ से चांदी का मुकुट पहनाकर जोरदार स्वागत किया।महापंचायत को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट के प्रथम फेस के किसानों के साथ बहुत बड़ा छलावा किया गया है। जिन किसानों ने आगे आकर के जेवर एयरपोर्ट के लिए अपनी जमीन व अपने घर तक दे दिए उन किसानों को मुआवजा कम दिया गया। जबकि दूसरे फेस के किसानों का मुआवजा बढ़ा दिया गया। हम मांग करते हैं कि एक प्रोजेक्ट के लिए जब सारी जमीन ली जा रही है

तो इन किसानों का मुआवजा भी समान होना चाहिए। इस बात को लेकर के हमने पहले भी आंदोलन किया और जल्द ही बहुत बड़ी रूपरेखा हम लोग तैयार कर रहे हैं और जल्द ही एक बड़ी महापंचायत जेवर एयरपोर्ट के पास भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति द्वारा आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज हमारे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा, उनकी जमीने चली गई मगर आज भी हमारे क्षेत्रिय नौजवान रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरीश छोंकर, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी, युवा प्रदेश अध्यक्ष रिजवान, सुनील शर्मा, अशोक प्रधान, मुकेश गॉड, निरंजन गॉड, संजय सिसोदिया, एचपी सिंह छोंकर, रोहित चौधरी, प्रमोद भाटी, यशपाल भाटी आदि लोगों ने भी संबोधित किया।महापंचायत में सचिन पहलवान, कपिल गोस्वामी, फिरोज खान, विपिन सचदेवा, देवेंद्र भाटी, खेमी पहलवान, योगेश भाटी, रामकुमार भाटी, अनिल भाटी, मुकीम चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *