गोकशी करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़
बुलंदशहर। एएसपी ऋजुल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में तलाश वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार की रात्रि मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट टीम द्वारा अनूपशहर रोड पर गांव भाईपुरा के समीप चेकिंग की जा रही थी, तभी एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिनको रोकने का प्रयास किया गया तो पीछे मुड़कर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने अपनी बाइक गांव हजरतपुर से पहले बाग के पास खडंजे पर मोड़ दी तथा हड़बड़ाहट में बदमाशों की बाइक फिसलकर गिर गयी।
पुलिस से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम की आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये, जिनको घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान आबिद निवासी यासीनगढ़ी डासना थाना वेव सिटी जिला गाजियाबाद व रहीस निवासी गांव राजपुर थाना सिंभावली जिला हापुड़ के रूप में हुई है। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, तीन जिन्दा कारतूस, तीन खोखा, एक बाइक, एक मोबाइल व पशु काटने के औजार बरामद किए गए हैं। घायल बदमाशों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भेजा गया है। एएसपी ने बताया कि उक्त बदमाश शातिर किस्म के गौकश अपराधी हैं। जिनके द्वारा बीते चार अगस्त को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के आम के बाग में गौकशी की घटना को अंजाम दिया गया।
जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे थे। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।