श्रीराम के आदर्शों को जीवन में धारण करने से रामराज्य का सपना होगा पूरा : ब्रह्माकुमारी रश्मि दीदी
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के चौबे कालोनी स्थित
सेवा केन्द्र विश्व शान्ति भवन में ब्रह्माकुमारी बहनों ने आज सोमवार को दीप प्रज्वलित कर श्रीराम
मन्दिर स्थापना की खुशियाँ मनायी। इस अवसर पर सेवा केन्द्र में शानदार रंगोली भी सजायी गई।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी रश्मि दीदी ने मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम चन्द्र के देवतायी गुणों व विशेषताओं
को धारण कर उनका अनुसरण करने की जरूरत बतलाते हुए कहा कि सिर्फ पूजा मत करो बल्कि पूजन
योग्य बनो। वर्तमान समय नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों के पतन ने रिश्तों की मर्यादा को खत्म कर
दिया है। भारत को विश्व गुरू बनाना है
तो हमें श्रीराम के आदर्शों पर चलना होगा। समाज के अधोपतन
को रोकने के लिए उनके देवतायी गुणों और विशेषताओं को जीवन में धारण करना होगा। इससे ही हमारे
जीवन में श्रेष्ठता आएगी और रामराज्य का सपना पूरा हो सकेगा।