उत्तर प्रदेश

पत्रकारों पर जुल्म ढाना बंद करे केंद्र सरकार

नोएडा।आज गौतम बुध नगर जिला महानगर कांग्रेस के द्वारा सूरजपुर स्थित ज़िलाधिकारी कार्यालय पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।इस अवसर पर नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने कहाँ कि पत्रकारों के घरों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा छपे मारी की गई।छापेमारी के दौरान उनके लैपटॉप मोबाइल और इलेक्ट्रिक उपकरण जब्त किए गए। भाजपा सरकार के खिलाफ गोदी मीडिया कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।सोशल मीडिया के द्वारा जनमानस की आवाज उठाई जा रही है उसी को दबाने के लिए पुलिस बल का इस्तेमाल कर रही है भाजपा सरकार।

हम कांग्रेस जन जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम जी आपसे मांग है की केंद्र सरकार के इशारे पर पत्रकारों पर की जा रही उक्त करवाई तुरंत बंद कराए जाने हेतु संबंधित आवश्यक निर्देश निर्गत करने का कष्ट करे जिससे देश की मीडिया स्वतंत्र रूप से अपना कार्य कर सके स्वस्थ लोकतांत्रिक परम्पराओं का पालन हो सके।ज्ञापन को संबोधित करते हुए

जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्थम्ब से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।हम कांग्रेस जन पत्रकार बंधु की लड़ाई में हर तरीके से उनके साथ है। इस मौके जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा,महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,जिला उपाध्यक्ष रिजवान चौधरी,महासचिव जितेन्द्र चौधरी,जिला उपाध्यक्ष बॉबी प्रधान, जिला उपाध्यक्ष राम भरोसे शर्मा, एससी एसटी जिला अध्यक्ष धर्म सिंह वाल्मीकि,ओबीसी जिला

अध्यक्ष धर्मेंद्र भाटी,महिला जिला अध्यक्ष राधा रानी,सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष हेमचंद नागर,जिला महासचिव कपिल भाटी,जिला महासचिव मुकेश शर्मा,कांग्रेस के प्रवक्ता कुलदीप मलिक, दनकौर ब्लॉक अध्यक्ष नितेश शर्मा,जिला सचिव नितिन चौधरी,जितेंद्र शर्मा राजकुमार मकोड़ा समस्त कांग्रेस जन मौजूद रहे।

गौतम बुध नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *