उत्तर प्रदेश

भरगैन नगर पंचायत के कार्यालय में चैयरमेन ने सभासद के साथ की मारपीट

कासगंज।
जनपद की नगर पंचायत भरगैन के भाजपा चेयरमैन चमन खां ने एक सभासद के साथ अपने कार्यालय मे मारपीट कर उससे गाली गलौज की है। वही चैयरमेन के द्वारा की गई मारपीट मे सभासद के कान पर काफी गंभीर चोटें आई है। सभासद ने एक कान से ठीक से ना सुनाई देने की बात कही है। वही चेयरमैन के द्वारा सभासद से मारपीट करने का वीडियो भी अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मारपीट की घटना का वायरल वीडियो बीते 15 दिसंबर का है। पीड़ित सभासद के मुताविक घटना के 05 दिन तक पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की। क्योंकि चेयरमैन भाजपा नेता है। एसपी कासगंज से शिकायत करने के बाद उनके निर्देश पर 05 दिन बाद मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि नगर पंचायत भरगैन के एक बहार आलम नाम के सभासद को गलत तरीके से नाले के कराये जा रहे निर्माण कार्य की शिकायत करना बहुत भारी पड़ गया और सभासद की शिकायत के बाद चेयरमैन चमन खा ने नाले का निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदार ललित के साथ मिलकर नगर पंचायत के कार्यालय में सभासद की पिटाई कर दी और चेयरमैन ने सभासद की पिटाई के दौरान उसे गंदी गंदी गालिया देकर जान से मारने की धमकी दी। वही चैयरमेन की सभासद के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।

वही पीड़ित सभासद बहार आलम ने बताया की नगर पंचायत क्षेत्र मे एक नाला निर्माण हो रहा था। जिसमें अनियमितता हो रही थी। जिसकी में शिकायत ठेकदार से नगर पंचायत कार्यालय में कर रहा था। तभी चेयरमैन चमन खां वहां आ गये मेरे साथ मारपीट करने लगे उन्होंने पहले थप्पड़ मारे और लात घूसों से मेरे साथ मारपीट की और में घटना के बाद कोतवाली पटियाली और दरियागंज चौकी पर गया जहां मेरी सुनवाई नही हुई। जब में कप्तान साहब के पास शिकायत लेकर गया तब मेरी कप्तान साहव के आदेश पर रिपोर्ट लिखी गई।लेकिन फिर भी अभी तक मेरा मेडिकल नही हुआ कि मुझे एक कान से सुनाई भी नही पड़ रहा है।

कासगंज के पटियाली सर्किल के डिप्टी एसपी विजय राणा के मुताबिक ENT सर्जन न होने की वजह से मेडिकल नही हो पाया। क्योंकि पीड़ित के कान में चोट है। अगर मेडिकल में इंजरी आती है तो धाराएं बदली जाएंगी जिसके बाद में गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *