स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती पर भव्य कार्यक्रम हुआ
लता मंगेशकर जयंती
चंडीगढ़ ( क्राइम रिपोर्टर सुनील कुमार ) स्वर कोकिला सुश्री लता मंगेशकर की जयंती पर बसंत गिरिजा श्री सोसायटी की संस्थापक रंजू प्रसाद (1988) बैच की भारतीय डाक सेवा अधिकारी) (सेवानिवृत) एवं उनके पति डा. एस, एस प्रसाद, (आईएएस) अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा, गृह विभाग, (सेवानिवृत ) द्वारा स्थापित एवं संचालित सस्था की ओर से टैगोर थियेटर, सेक्टर 18, चंडीगढ़ में ‘जिंदगी हर कदम इक नई जंग है. जीत जाएंगे हम सुरीला सफर-23 का संगीतमय शाम का आयोजन 20 सितंबर 2025 शाम 4.30 बजे से कार्यक्रम शुभ आरम्भ हुआ। बसंत गिरिजा श्री सोसाइटी लगभग 20 वर्षों से पंजीकृत द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय जवानों को भी समर्पित किया गया।
सोसायटी ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सुरमई शाम का आयोजन किया जिस्म 100 से ज्यादा गायक कारो ने गीत गाया तथा दर्शकों ने गुनगुनाया, जिसमें कई राज्यों एवं टॉयसिटी के लगभग 50 गायक, और 50 ही सीनियर सिटीजन के सदास्यो ने कार्यक्रम मे भाग लियाइस अवसर पर मुख्य अतिथि (बॉलीवुड स्टार) एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने इस कार्यक्रम को सुशामित किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री श्याम सिंह राणा, कृषि मंत्री हरियाणा और श्री कृष्ण कुमार बेदी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, हरियाणा और मुख्य अतिथि डॉ. आरसी मिश्रा आईपीएस (सेवानिवृत) अध्यक्ष एचपीसीए, श्री सोनम छेवांग सीनियर डिवीजन मैनेजर एलआईसी चंडीगढ़, श्री अजय मितल भाजपा जिला अध्यक्ष पंचकूला, श्रीमती प्रीति गोयल जिया डायमंड्स, श्रीमती रजनी थरेजा, गुरुकुल स्कूल, श्री पीएस गुप्ता सेवानिवृत एसएओ और श्री मोहित बंसल सीईओ जीएमआई उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत गणेश श्लोक से हुई जिसे डा० एस एस प्रसाद और रंजू प्रसाद,और सदस्यों ने गाया कार्यक्रम का शुभ आरम्भ बिभिन्न गीतों द्वारा किया गया जिसमें,
- ए वतन ए वतन हमको तेरी कसम तेरी राहों में जान तक लूटा जाएंगे …….
इस गीत मे भारत माता और देशभक्तों के रूप में सुरेखा सिंह विनय कुमार गोयल, आशा शर्मा, उषा सैनी, सुरजीत सिंह, रंजीत कौर, पवन वालिया, पुष्पलता, कंचन लता अग्रवाल, माया शर्मा, राज किरण मल्होत्रा, कुसुम अरोरा, गोपाल सूद, वीबी कालरा, किरण खन्ना, किरण कपूर, प्रकाश कौर ढिल्लों, जगदेव शर्मा, वीरिंदर शर्मा और देविंदर मोहन शर्मा ने प्रस्तुति दी - जहां मैं जाती हूं वहीं चले आते हो ,चोरी चोरी मेरे दिल में समाते हो …….
डॉ रोमेश कुमार शर्मा, राजकुमारी शर्मा, वी बी महाजन उषा महाजन. - आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर,सबको मालूम है और सबको खबर हो गई…….
रिटायर्ड डी एस पी दीपक रिखि ,रेखा छाबड़ा एंड गोपाल सूद एंड सुरेख सिंह.
- हाय रे हाय की तेरे हाथ में मेरा हाथ नए जज़्बात मेरी जान बल्ले बल्ले …..
राजेश महाजन, सुनीता महाजन, और राकेश, नीलम जेठी - उड़ी जब जब जुल्फें तेरी ,कांवरियों का दिल मचले जिंद मेरिए……..
- हम बंजारों की बात मत पूछो जी , जो प्यार किया तो प्यार किया ,जो नफरत की तो नफरत की ……

