अखिल भारतीय वायुसेना स्कूल एथलेटिक्स एवं खेल चैंपियनशिप का 14वां संस्करण चंडीगढ़ में भव्य समापन
अखिल भारतीय वायुसेना
चंडीगढ़ (उपकार ) भारतीय वायुसेना शैक्षिक एवं सांस्कृतिक सोसायटी के तत्वावधान में बेस रिपेयर डिपो,चंडीगढ़ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय वायुसेना स्कूल एथलेटिक्स एवं खेल चैंपियनशिप का 14वां संस्करण 26 सितंबर 2025 को सेक्टर-7 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स,चंडीगढ़ में एक भव्य समापन समारोह के साथ संपन्न हुआ।
तीन दिनों तक चली इस चैंपियनशिप में सात कमानों के 126 वायु सेना स्कूलों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और असाधारण कौशल, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का प्रदर्शन किया। इस आयोजन में 13 खेल स्पर्धाएँ शामिल थीं, जिनमें आठ ट्रैक और फील्ड स्पर्धाएँ (100 मीटर, 200 मीटर,800 मीटर,4×100 मीटर रिले, 4×200 मीटर रिले,लंबी कूद, ऊँची कूद)और पाँच इनडोर खेल(बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन,टेबल टेनिस और शतरंज) शामिल थे। 600 से अधिक छात्रों ने खेल की सच्ची भावना को दर्शाते हुए पूरे जोश और उत्साह के साथ प्रतिस्पर्धा की।

मुख्य अतिथि,एयर मार्शल एस. शिवकुमार,वायु सेना प्रभारी,प्रशासन ने विजेताओं को सम्मानित किया और विजयी कमान को प्रतिष्ठित ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की। अपने संबोधन में,उन्होंने प्रतिभागियों को बधाई दी, प्रतिस्पर्धात्मक भावना की सराहना की और युवा प्रतिभाओं को निखारने तथा टीम वर्क,अनुशासन और नेतृत्व गुणों का विकास करने में ऐसी चैंपियनशिप की भूमिका पर ज़ोर दिया।
समापन समारोह को चंडीगढ़ स्थित एयर फ़ोर्स स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत एक जीवंत सांस्कृतिक प्रस्तुति ने और भी सुशोभित किया, जिसमें “अनेकता में एकता” की थीम को खूबसूरती से दर्शाया गया। इस प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया और चैंपियनशिप को एक उपयुक्त समापन प्रदान किया।
चैंपियनशिप के सफल आयोजन ने समग्र शिक्षा के प्रति भारतीय वायु सेना की प्रतिबद्धता की पुष्टि की, जिसमें भविष्य के आत्मविश्वासी और सक्षम नागरिकों के निर्माण में शिक्षा,शारीरिक फिटनेस और खेलों की भूमिका पर समान रूप से ज़ोर दिया गया ।

