चंडीगढ़ निगम की हाउस मीटिंग में जबदस्त बवाल
कांग्रेस-आप पार्षदों ने मेयर के सामने कागज फाड़कर उछाले, मार्शलों से धक्का-मुक्की
चंडीगढ़ नगर निगम में आज मंगलवार को सदन की बैठक के दौरान जबरदस्त बवाल मचा। मेयर हरप्रीत कौर बबला को विदेश में मिले अवार्ड और हाल ही में मनोहर लाल के सफाई अभियान के चलते सस्पेंड हुए निगम अफसरों का मुद्दा सदन में उठा। इस दौरान कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने विरोध में जमकर नारेबाजी की और वेल में आकर मेयर के सामने कागज फाड़कर उछाले। जिसके बाद सदन का माहौल और गर्म हो गया। बीजेपी और कांग्रेस-आप पार्षद आमने-सामने आ गए। विपक्ष को लेकर बीजेपी के पार्षद भी नारेबाजी और हो-हल्ला कर रहे थे।

मेयर ने मार्शलों को दिया ये आदेश
वहीं विपक्ष के हंगामे को देखते हुए मेयर हरप्रीत कौर बबला ने सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर बंटी और डिप्टी मेयर तरुणा मेहता व पार्षद प्रेमलता को सदन से बाहर निकालने का आदेश मार्शलों को दिया। इस बीच कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने नारेबाजी और तेज कर दी। इधर जब सदन में मार्शल पहुंचे तो इस दौरान मार्शलों के साथ पार्षदों की धक्का-मुक्की भी देखने को मिली।
मार्शलों और पार्षदों की आपस में खींचतान की कई हैरान करने वाली तस्वीरें कैमरे में कैद की गईं।

