Latest

अंधेरे दौर में रोशनी दिखाएगा डिवाइन लाइट हाउस : डॉ शांतनु

चण्डीगढ़ ( उपकार ) सेक्टर 27 बी चंडीगढ़ में निर्मित ग्लोबल डिवाइन लाइट हाउस समाज में नैतिक, मानवीय और आध्यात्मिक मूल्यों को पुनर्स्थापित करने का केंद्र बनेगा। ये कहना था ब्रह्माकुमारीज मीडिया विंग के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. शांतनु भाई का। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा यह स्थान जाति, धर्म, वर्ग, उम्र से परे, हर वर्ग के व्यक्ति के लिए खुला रहेगा। भवन का उद्घाटन कार्यक्रम ब्रह्माकुमारी के दिल्ली ज़ोन की राजयोगिनी बीके चक्रधारी दीदी करेंगी।

यहां आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्र प्रभारी बीके पूनम ने बताया कि यह स्थल आंतरिक शांति, ध्यान, और दिव्य अनुभवों के लिए एक आदर्श केंद्र होगा। केंद्र में नशा छुड़ाने के लिए प्रशिक्षण व जनहित के कार्यक्रम साल भर संचालित होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रम में बुधवार, 15 अक्टूबर को रामलीला ग्राउंड, सेक्टर 27 में ध्यान, शांति की अनुभूति, प्रार्थना और आध्यात्मिक संबोधन होंगे।वहीं बीके उत्तरा दीदी ने इसे तनाव मुक्त जीवन जीने की कला सिखाने वाला स्थल बताया।

उन्होंने कहा कि यह स्थान मनुष्य को आत्मज्ञान, आत्म-सशक्तिकरण तथा सेवा के मार्ग पर प्रेरित करेगा। उन्होंने बताया कि केंद्र मानवता के लिए एक आध्यात्मिक प्रकाश स्तंभ के रूप में कार्य करेगा। कांफ्रेंस में बताया गया कि समारोह में पंजाब ज़ोन की वरिष्ठ निर्देशिकाएं बी के प्रेमलता दीदी और बीके उत्तरा दीदी भी संबोधन करेंगी।

समारोह में माउंट आबू से, अध्यक्ष, धार्मिक प्रभाग, प्रयागराज बी के मनोरमा दीदी , राष्ट्रीय समन्वयक, धार्मिक विंग बीके रामनाथ भाई आध्यात्मिक सन्देश देंगे।केंद्र प्रभारी बी.के पूनम ने बताया कि समारोह में हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय टंडन आदि कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे। जोनल मीडिया समन्वयक बी के कर्मचंद ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों के संत, गुरुजन एवं समाजसेवी भी भाग लेंगे, जो आपसी सौहार्द और शांति का संदेश देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *