Latest

चण्डीगढ़ :सेक्टर 17 प्लाज़ा में बनाई ट्राइसिटी की सबसे बड़ी रंगोली

चण्डीगढ़ (रविंद्र सिंह भुल्लर ) युवा-नेतृत्व वाले गैर-लाभकारी संगठन रोटरैक्ट क्लब, चण्डीगढ़ हिमालयन द्वारा वार्षिक दीपावली उत्सव रोशनी-12.0 का आयोजन किया, जिसका सबसे बड़ा आकर्षण सेक्टर 17 प्लाज़ा में बनाई गई ट्राइसिटी की सबसे बड़ी रंगोली का रहा, जो एकता, सृजनात्मकता और युवाओं के सामूहिक प्रयासों का प्रतीक है।

इस वर्ष रौशनी का आयोजन क्लब की अध्यक्ष रोटरैक्टर तनिश्का सिंह, महासचिव रोटरैक्टर आर्यन चौहान और उपाध्यक्ष रोटरैक्टर उर्वी पाहवा के मार्गदर्शन में किया गया, जबकि कार्यक्रम संयोजक रोटरैक्टर दृष्टि गर्ग, रोटरैक्टर मोक्ष गर्ग और रोटरैक्टर संचित भट्ट ने इस आयोजन को विशेष बनाया।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में वे साधारण दीयों को लेकर उन्हें रंग-बिरंगे रंगों और सुंदर डिजाइनों से सजाया गया। रोटरैक्टर वृद्धाश्रम, अनाथालय और बाल-देखभाल केंद्रों में जाकर उनके साथ समय बिताया और दीया पेंटिंग की गतिविधि आयोजित की। खूबसूरती से सजाए दीयों को बिक्री के लिए रखा गया, और एकत्र की गई धनराशि नेक कार्यों में लगाई गई। इस पहल के माध्यम से रचनात्मकता, उत्सव और करुणा, तीनों को एक सूत्र में पिरोया गया।

उन्होंने बताया कि रौशनी क्लब का प्रमुख आयोजन है, जो दीपों के इस त्यौहार को उसके सच्चे अर्थों में मनाता है यानी दूसरों के जीवन में प्रकाश फैलाकर। उनके मुताबिक कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, रोचक गतिविधियां और जागरूकता अभियान भी हुए, जिससे यह सिर्फ एक उत्सव नहीं बल्कि मानवता, सृजनशीलता और सहयोग की भावना को प्रतिबिंबित करने वाला अनुभव बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *