पितृ पक्ष के अवसर पर पर श्रद्धेय माता-पिता की स्मृति में वृक्षारोपण अभियान चलाया
पितृ पक्ष
चण्डीगढ़ (अच्छेलाल ) पर्यावरण सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा पितृ पक्ष के अवसर पर स्वर्गीय प्रियजनों को श्रद्धांजलि देते हुए सुखना झील के पास स्थित स्मृति वन में एक वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया जिसमें अनूप सोनी, वन संरक्षक, वन विभाग मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम के दौरान छह पेड़ लगाए गए, जिनमें पीपल, नीम और आंवला जैसे ऐसे वृक्ष शामिल थे जो दीर्घायु और पर्यावरणीय लाभ के लिए जाने जाते हैं।

सोसायटी के सचिव एनके झींगन ने बताया कि यह पहल कृतज्ञता, करुणा और पर्यावरण संरक्षण की भावना को दर्शाती है। अपने माता-पिता की स्मृति में वृक्षारोपण करना न केवल उनके प्रति सम्मान का प्रतीक है, बल्कि पर्यावरण की रक्षा की दिशा में एक योगदान भी है।
साथ में डॉ. रविंदर नाथ, अशोक बंसल, राकेश कुमार शर्मा, चांदनी शर्मा, इंजीनियर अनिल कुमार सांगही, सुनीता सांगही और ऋतु नागिया इस अवसर पर मौजूद रहे।

