चंडीगढ़ बाढ़ से प्रभावित परिवारों हेतु राहत सामग्री के काफिले को अमृतसर और गुरदासपुर के लिए रवाना किया
रेडक्रॉस सोसायटी
चंडीगढ़ ने आज चार ट्रकों के काफिले को अमृतसर और गुरदासपुर के लिए रवाना किया, जिनमें हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों हेतु राहत सामग्री भेजी गई है। इस राहत सामग्री में आवश्यक राशन, पशु आहार, तिरपाल, बर्तन और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएँ शामिल हैं। यह प्रेषण रेडक्रॉस चंडीगढ़ शाखा की ओर से भेजी गई दूसरी खेप है, इससे पूर्व इस माह की शुरुआत में तीन ट्रक सामग्री भेजी जा चुकी है।

इस अवसर पर उपायुक्त-सह-अध्यक्ष ने पंजाब की जनता के प्रति गहरी एकजुटता व्यक्त की और आश्वस्त किया कि चंडीगढ़ शाखा रेडक्रॉस बाढ़ प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करती रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान मानवीय सहायता केवल दानदाताओं के उदार सहयोग से ही संभव हो पाती है।इस पुनीत कार्य में रेडक्रॉस का सहयोग करने वाले हिंदू पर्व महासभा (रजि.), क्षत्रिय खुखरेन सभा तथा सुप्रीम सीनियर सिटिजन वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) आदि संगठनों को समाज के प्रति उनके निस्वार्थ मानवीय योगदान के लिए रेडक्रॉस द्वारा सम्मानित किया गया।
रेडक्रॉस सोसायटी, चंडीगढ़ ने नागरिकों एवं संस्थाओं से अपील की है कि वे पूरे मनोयोग से सहयोग करते रहें ताकि आने वाले दिनों में और अधिक राहत सामग्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजी जा सके।
