Sports

नेशनल चैंपियनशिप में चंडीगढ़ योग खिलाड़ियों का जलवा

चंडीगढ़ ( सुनील कुमार ) योगासन एसोसिएशन चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए हाल ही में हुई ‘6th राष्ट्रिय योगासन खेल प्रतियोगिता 2025-26’ में चंडीगढ़ के योगासन खिलाडियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाते हुए कुल तीन स्वर्ण एवं एक रजत पदक पर अपना कब्ज़ा जमाया।

इस प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा योगासन भारत महासंघ के तत्वावधान में 11 से 14 सितंबर, 2025 तक भिलाई (दुर्ग) में सफलतापूर्वक करवाया गया। चंडीगढ़ के योगासन खिलाडी दलीप सिंह ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाते हुए दो स्वर्ण पदकों को अपने नाम किया जिसमें फॉरवर्ड बेन्डिंग (एकल) इवेंट का स्वर्ण भी शामिल रहा, जबकि लालजीत ने ट्विस्टिंग बॉडी (एकल) इवेंट के बेहद कड़े मुकाबले में रजत पदक हासिल किया। चंडीगढ़ की तरफ से हर बार की तरह अपना लोहा मनवाते हुए देव और अभय मिश्रा की करिश्माई जोड़ी ने रदमीक पेयर इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया,

जबकि अभय मिश्रा के साथ दलीप सिंह की जोड़ी ने आर्टिस्टिक पेयर इवेंट में स्वर्ण पदक जित कर अभूतपूर्व प्रदर्शन दिखाते हुए सबको आश्चर्यचकित कर दिया। योगासन पुरुष वर्ग के कोच प्रभाकर ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए बताया की प्रतियोगिता में इस बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे इन खिलाडियों का नियमित चला कड़ा अभ्यास, लगन ओर अनुशासन शामिल है। चडीगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाले अन्य पुरुष वरिष्ठ खिलाडियों में ईश्वर, राम कुमार, कृष्णा, रोहित, सचिन पांडेय, राहुल, सचिन शामिल एवं टीम प्रबंधक अजय कुमार रहे जबकि महिला वर्ग में कामिनी, सिमरन शर्मा, सिमरन, तमन्ना, तृषा, रितिका, प्रिया जैस्वाल, ज्योति अर्चना और महिला कोच के तौर पर प्रोमिला रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *