पंजाब

पंजाब में प्रवासी मज़दूरों की सुरक्षा के मुद्दे पर बिहार फाउंडेशन और पूर्वांचल एसोसिएशन ने जताई चिंता

चंडीगढ़ (ब्यूरो चीफ अच्छेलाल ) बिहार फाउंडेशन और पूर्वांचल एसोसिएशन की ओर से जारी साझा बयान में कहा गया है कि “पंजाब की तरक्की में अपना ख़ून-पसीना बहाने वाले प्रवासी मज़दूरों की सुरक्षा राज्य सरकार की जिम्मेदारी है” और विश्वास जताया कि “पंजाब में स्थानीय लोगों और प्रवासी समुदाय के बीच भाईचारे की भावना बनी रहेगी और जो तत्व इसे कमज़ोर करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके ख़िलाफ़ सरकार कदम उठाएगी.”

बिहार फाउंडेशन के पंजाब एवं चंडीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष डॉक्टर रूपेश कुमार सिंह ने इस मुद्दे पर और जानकारी देते हुए बताया, “हम इस मुद्दे पर पंजाब सरकार के संपर्क में हैं. लोगों में डर का माहौल है. मजदूरों के घर वापस लौटने की ख़बरें आ रही हैं. हमें विश्वास है कि राज्य सरकार सतर्कता बरतेगी और प्रवासी मज़दूरों के बीच सुरक्षा की भावना मजबूत करने के लिए पुलिस प्रशासन को ज़रूरी निर्देश देगी.”

डॉक्टर रूपेश कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र में प्रवासी बिहारियों की सुरक्षा को लेकर जारी अनिश्चितता के बीच वे बिहार सरकार से भी संपर्क कर रहे हैं ताकि दोनों राज्य सरकारों के बीच शीर्ष स्तर पर इस मुद्दे को लेकर चर्चा हो सके.पूर्वांचल एसोसिएशन की चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष डीके सिंह ने कहा हम राज्य सरकार से ये मांग करते हैं कि सभी ज़िलों के प्रशासन को अशांति और उपद्रव फैलाने वाले तत्वों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया जाए ताकि प्रवासी मज़दूर यहां सुरक्षित महसूस करें.

इस बीच इस मुद्दे पर राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साफ शब्दों में कहा है कि किसी को भी देश के किसी भी हिस्से में जाकर काम करने और रहने का हक़ है. उन्होंने कहा कि पंजाब हमेशा से मेहनतकश लोगों की सरज़मीं रही है और हम सुरक्षा देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

बिहार फाउंडेशन, बिहार सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य प्रवासी बिहारी समुदाय के कल्याण और विकास के लिए कार्य करना है। इसका उद्देश्य प्रवासी बिहारी समुदाय के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करना, बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना और बिहार से बाहर रहने वाले लोगों को एकजुट करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *