CM Arvind Kejriwal आज करेंगे सरेंडर, AAP ने कहा- तिहाड़ जेल से चलेगी दिल्ली सरकार
CM Arvind Kejriwal आज करेंगे सरेंडर
Delhi के CM Arvind Kejriwal का शनिवार बिना राहत के गुजर गया। राउज एवेन्यू की स्पेशल कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं, पर अपना आदेश 5 जून तक के लिए सुरक्षित रख लिया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री की अंतरिम जमानत की अवधि 1 जून तक थी। अब 2 जून यानी आज केजरीवाल को जेल प्रशासन के सामने सरेंडर करना है। दिल्ली के सीएम सरेंडर पर आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट कहा कि सरकार अब जेल से चलेगी।
CBI और ED के मामलों की स्पेशल जज कावेरी बावेजा के सामने शनिवार को केजरीवाल के वकील ने अपना पक्ष रखा।
सीनियर एडवोकेट एन. हरिहरन ने कोर्ट से अनुरोध किया कि वह अपना आदेश सुना दें तो बेहतर होगा, वरना इस याचिका का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। इस दलील पर जज नहीं मानीं और बोलीं कि आदेश 5 जून को ही सुनाया जाएगा। केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट के सामने दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं। एक याचिका में नियमित जमानत की मांग की गई है, वहीं दूसरी याचिका में मेडिकल ग्राउंड पर 7 दिनों की अंतरिम जमानत की मांग की गई है। नियमित जमानत याचिका पर 7 जून को सुनवाई होनी है। ED ने केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया था।
ED की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और अडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका का विरोध किया। ASG ने कोर्ट में कहा, केजरीवाल को किडनी की कोई बीमारी नहीं है। यह सब फर्जी है।