दिल्लीराज्य और शहर

सीएम केजरीवाल ने महिपालपुर एक्टेंशन में विकास कार्यों का किया उद्घाटन, कहा- दिल्ली की कच्ची कालोनियों के काम रुकने नहीं दूंगा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बिजवासन विधानसभा क्षेत्र के महिपालपुर एक्टेंशन में विकास कार्यों का उद्घाटन किया। सीएम ने बताया कि मैं दिल्ली की कच्ची कालोनियों के काम रुकने नहीं दूंगा। महिपालपुर में हमने 8 करोड़ रुपए से 52 गलियांें में 4 किलोमीटर सड़कें और नालियां बनवाई हैं। इससे 20 हजार लोगों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एक ऑर्डर के जरिए दिल्ली में सारी पावर चुने हुए मुख्यमंत्री को दिया था, लेकिन केंद्र सरकार ने कानून बनाकर वापस छीन लिया। मेरे पास जितनी पावर है, उतने में ही मैं दिल्ली के लोगों का सारा काम कराऊंगा। इसके लिए मुझे चाहे किसी के पैर ही क्यों न पकड़ने पड़ेे? सीएम ने कहा कि केजरीवाल पैसा नहीं खाता है। हम एक-एक पैसा बचाकर जनता के ऊपर खर्च करते हैं। जबकि पहले ये पैसा लूट लिया जाता था। हम राजनीति में चुनाव जीतने के लिए नहीं आए हैं, बल्कि देश बनाने और जनता की सेवा करने के लिए आए है।

मैं नेता नहीं हूं, मुझे गंदी राजनीति करनी नहीं आती है, मैं इंजीनियर हूं, काम करना आता है- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मैं वोट मांगने नहीं आया हूं, बल्कि आपके काम की बात करने के लिए आया हूं। नेता पांच साल में चुनाव के दौरान ही अपनी शक्ल दिखाते हैं। महिपालपुर एक्सटेंशन के के-2 ब्लॉक की सारी गलियां और सड़कें बनकर तैयार हो गई हैं। इसे बनवाने में करीब 8 करोड रुपए खर्च हुए हैं। इस पैसे से लगभग 52 गलियां और नालियां बनी हैं। मुख्यमंत्री होते हुए भी मुझे यह पता है कि के-2 ब्लॉक की गलियां टूटी पड़ी हैं। इन गलियों को बनवाने के लिए मैने बजट स्वीकृत किया और पूरा काम करवाया। मैं न नेता हूं और न मुझे राजनीति करनी आती है। मैं इंजीनियर हूं, काम करना आता है। मुझे गलियां बनानी आती है, पानी का इंतजाम करना आता है, सीवर ठीक करना आता है। बिजली ठीक करनी आती है। स्कूल अस्पताल बनवाना आता है। मुझे गंदी राजनीति करनी नहीं आती है।

पुरानी सरकारों ने 75 साल में कच्ची कॉलोनियों में 100 गलियां भी नहीं बनवाई होंगी- अरविंद केजरीवाल

 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने महिपालपुर एक्टेंशन और के-2 ब्लॉक में हुए विकास कार्य की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यहां 8 करोड रुपए से 52 गलियां, सारी नालियां बन गई हैं। सड़क और नालियां करीब 4 किलोमीटर लंबी बनी हैं। इससे करीब 20 हजार लोगों को फायदा होगा। जब से हमारी सरकार आई है, तब से लेकर आज तक बिजवासन विधानसभा में लगभग एक हजार गलियां बनवा चुके हैं। यह छोटी बात नहीं है। मुझे नहीं लगता है कि पुरानी सरकारों ने 75 साल में भी 100 गलियां बनवाई होंगी। साथ ही 141 करोड़ से 85 किलोमीटर गलियां बनवाई है। अभी 16 करोड रुपए की लागत से 58 और गलियां बन रही हैं, जो दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएंगी।

बिजवासन विधानसभा क्षेत्र की 40 कच्ची कॉलोनियों में से 33 में काम पूरा हो गया है, बाकी में अगले साल तक पूरा हो जाएगा- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विजवासन विधानसभा में 40 कच्ची कॉलोनियां हैं, जिसमें से 33 कॉलोनियां का काम पूरा हो गया है। सात कॉलोनियों में से कुछ में काम चल रहा है और कुछ में चालू होने वाला है। अगले साल तक सारी कच्ची कॉलोनियों का सारा काम पूरा हो जाएगा। सीवर को लेकर थोड़ी समस्या है। इस संबंध में मैं एलजी साहब से बात करूंगा। हमें एसटीपी का प्लांट लगाना है। इसके लिए हमें डीडीए से जमीन लेनी पड़ेगी। हम डीडीए से जगह ले लेंगे। हमें इनसे लड़ना नहीं है, काम करना है। किसी के पैर पकड़ कर काम कराने होंगे तो भी कराएंगे। इसके बाद सीवर की पाइप लाइन डालेंगे। सभी गलियों में सीसीटीवी कैमरे लग गए हैं। सीएम ने कहा कि न्यूयार्क, टोक्यो, लंदन, पेरिस समेत पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सीसीटीवी कैमरे दिल्ली में है। यह विदेशों के अखबार में छपा था। जब हमारी सरकार बनी थी, तब कहीं सीसीटीवी कैमरे नहीं होते थे।

भारत विश्वगुरु तभी बनेगा, जब हर तबके के बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलेगी- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती थी और फ्री बिजली मिलती है। पहले 7-8 घंटे पावर कट लगते थे। पूरे देश में केवल दिल्ली और पंजाब में फ्री बिजली मिलती है। यह किसी जादू से कम नहीं है। 24 घंटे बिजली आती है और फ्री बिजली आती है। देश के दूसरे राज्यों में बिजली के बिल आते हैं, लेकिन बिजली नहीं आती है। हरियाणा में 8-8 घंटे बिजली नहीं आती है। उपर वाले ने यह वरदात केवल केजरीवाल को दिया है। उन्होंने कहा कि बिजवानस विधानसभा के कुछ इलाकों में पानी की थोड़ी सी कमी है। हमने पुरा प्लान बनाया है। इसमें थोड़ा समय लग सकता है। लेकिन आने वाले दिनों में दिल्ली को पानी की कमी नहीं होगी। महिलापुर में एक सरकारी स्कूल में नया ब्लॉक बनाया गया है। हमने सरकारी स्कूलों को शानदार बनाकर पूरी दिल्ली में शिक्षा की अच्छी व्यवस्था कर दी है। पिछले कुछ सालों में करीब चार लाख लोगों ने अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों से निकाल कर सरकारी स्कूलों में भर्ती कराया है। सरकारी स्कूलों के बच्चों का इंजीनियरिंग और डॉक्टरी में एडमिशन हो रहे हैं। हमारे गरीबों के बच्चों को जब तक अच्छी शिक्षा नहीं मिलेगी, तब देश की तरक्की नहीं हो सकती। सबके लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। भारत विश्वगुरु तभी बनेगा, जब हर तबके के बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलेगी।

हमने सरकारी स्कूल अच्छे कर दिए, आप अपने बच्चों को पढ़ाओ और बड़ा आदमी बनाओ- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग गरीबी दूर करने की बात कहते हैं, लेकिन बिना अच्छी शिक्षा के गरीबी कैसे दूर होगी। गरीबी तभी दूर होगी, जब हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलेगी। कई ऐसे लोग हैं, जिनकी तनख्वाह 10 हजार रुपए है, लेकिन दिल्ली सरकार के स्कूलों में अच्छी शिक्षा मिलने के कारण उसका बच्चा इंजीनियर बन गया। अब उसको तीन लाख रुपए की तनख्वाह मिलेगी। भाषणबाजी करने से गरीबी दूर नहीं होगी, बल्कि अच्छी शिक्षा देने से दूर होगी। आजादी मिले 75 साल हो गए और सारी पार्टियों की सरकारें आईं। सभी ने बड़े-बड़े नारे दिए। हमें नारेबाजी करनी नहीं आती है। हमने आपके बच्चों के लिए अच्छे स्कूल बना दिए। आप अपने बच्चों को पढ़ाओ और बड़ा आदमी बनाओ। उन्होंने कहा कि हमने पूरी दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बना दिए। अभी महिपालपुर एक्टेंशन और के-2 ब्लॉक में मोहल्ला क्लीनिक नहीं है। यहां जल्द ही मोहल्ला क्लीनिक बनाया जाएगा। यहां तीन-चार मोहल्ला क्लीनिक बनाया जाएगा। ताकि लोगों को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े।

कच्ची कॉलोनियों के साथ केवल राजनीति होती थी, नेता बड़े-बड़े वादे कर चले जाते थे, लेकिन कुछ नहीं करते थे- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज तक कच्ची कॉलोनियों के साथ केवल राजनीति होती थी। नेता आकर बड़े-बड़े भाषण देकर चले जाते थे। लेकिन कुछ नहीं करते थे। दिल्ली में 1800 कच्ची कॉलोनियां हैं। हमारी सरकार बनने से पहले 250 कॉलोनियों में सड़कें बनी थीं। पिछले सात साल में मैंने 825 कॉलोनियों में सड़कें बनवा दी। इसके अलावा बची कॉलोनियों में काम चल रहा है और एक साल के अंदर सभी कच्ची कॉलोनियों की सड़कें बन जाएंगी। अभी तक मैंने कच्ची कॉलोनियों में 3500 किलोमीटर सड़कें बनवाई है। हमारी सरकार बनने से पहले 880 कच्ची कॉलोनियों में पानी की पाइप लाइन थी, हमने सभी कॉलोनियों में पानी की पाइप लाइन डलवा दी है। हमने 2500 किलोमीटर लंबी पानी की पाइप लाइन डलवाई है। पहले 230 कॉलोनियों में सीवर लाइन थी, मैंने 750 कॉलोनियों में 2100 किलोमीटर सीवर लाइन डलवा दी है। दूसरी पार्टियों ने जो काम 75 साल में नहीं किया, हमने सात साल में कर दिखाया।

हमारी सरकार से पहले दिल्ली सरकार घाटे में थी, हमने सारा घाटा पूर किया और अब नफे में चल रही है- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले ये लोग कहते थे कि सरकारें घाटे में चल रही है। अब दिल्ली सरकार घाटे में नहीं चल रही है। हमने सारा घाटा भी पूरा कर दिया और अब नफे में सरकार चल रही है। इसके बावजूद हमने बिजली, पानी और इलाज मुफ्त कर दिया। साथ ही ढेरों सरकारी स्कूल भी बनवा दिया। कहां से इतना पैसा आया, क्योंकि केजरीवाल पैसा नहीं खाता है। हमारे मंत्री पैसा नहीं खाते हैं। हमारी सरकार ईमानदार है। एक-एक पैसा बचाते हैं और जनता के उपर खर्च हो रहा है। पहले ये पैसा लूट लिया जाता था। पहले कोई काउंसलर भी बन जाता था तो पांच साल में उसकी कोठियां बन जाती थी और बड़ी-बड़ी गाड़ियां आ जाती थी। हम पैसा नहीं कमाते हैं और न किसी नेता को कमाने देते हैं। हमने सरकारी पैसा का मुंह जनता की तरफ कर दिया है।

केंद्र हमारे हर काम में टांग अड़ाती हैं, मैं यहां लड़ने नहीं आया हूं, जनता की सेवा करने आया हंू- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मई के महीने में देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने ऑर्डर किया कि दिल्ली में सारी पावर चुने हुए मुख्यमंत्री के पास होनी चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार ने एक सप्ताह के अंदर अध्यादेश लेकर आई और फिर कानून पास कर दिया कि चुनी हुई सरकार के पास पावर नहीं होगी। केंद्र सरकार हर काम में टांग अड़ाती हैं, लेकिन मैं यहां लड़ने नहीं आया। मैं भी एक आम आदमी हूं, जनता की सेवा करने के लिए आया हंू। जितनी भी पावर मेरे पास है, उतनी ही पावर से काम करता रहूंगा। हम पावर वापस लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट गए हैं। मुझे सुप्रीम कोर्ट पर पूरी उम्मीद है कि हमें न्याय करेगा। दिल्ली कोई काम नहीं रुकेगा, काम चलता रहेगा। मैं सारा काम कराउंगा। चाहे इसके लिए किसी के पैर पकड़ने पड़े या हाथ जोड़ने पड़े। बिजली, पानी फ्री रहेगा।

हमारी सरकार ने अभी तक 75 हजार बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराया है- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए हम फ्री में तीर्थयात्रा कराते है। इस दौरान तीर्थ स्थल पर जाना-आना, वहां रहना, खाना, घूमना सब फ्री है। अभी तक 75 हजार लोगों को हमने तीर्थ यात्रा करा दिया है। अयोध्या, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा-वृन्दावन, शिरडी, द्वारकाधीश, पुरी और रामेश्वरम सहित 12 जगह हैं। उनमें से कोई एक जगह जा सकते हैं। एक बुजुर्ग अपने साथ एक जवान आदमी ले जा सकता है। उसका भी फ्री यात्रा होती है। अगर आपने में कोई बुजुर्ग तीर्थयात्रा पर जाना चाहता है तो पंजीकरण करा सकते हैं।

केवल भाषणबाजी से भारत दुनिया का नंबर-1 देश नहीं बनेगा, इसके लिए मेहनत करनी होगी- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शाहरुख खान की एक फिल्म जवान आई हैं। उसमें शाहरुख खान कहते हैं कि चुनाव के समय विभिन्न पार्टियों के नेता वोट मांगने आएंगे। ये जाति-धर्म के नाम पर वोट मांगेगे। आप जाति-धर्म के नाम पर वोट मत देना। जो वोट मांगने आए तो उससे पूछना कि हमारे बच्चों की शिक्षा के लिए क्या करोगे? हमारे परिवार में कोई बीमार होगा तो उसके इलाज के लिए क्या करोगे? पूरे देश में केवल आम आदमी पार्टी है जो सबके लिए शिक्षा और स्वास्थ्य का इंतजाम कर रही है। आजादी के 76 साल में किसी पार्टी ने ये नहीं कहा कि मैं आपके बच्चों के लिए स्कूल बनवा दूंगा, इसलिए वोट देना। किसी ने ये नहीं कहा कि मैं आपके इलाज के लिए अस्पताल या मोहल्ला क्लीनिक बना दूंगा, वोट दे देना। हम राजनीति में वोट मांगने नहीं आए, हम राजनीति में चुनाव जीतने नहीं आए, हम राजनीति में देश बनाने और जनता की सेवा करने के लिए आए है।

मेरी जिंदगी का एक ही सपना है कि मेरे जीते-जी भारत दुनिया का नंबर-1 देश बनना चाहिए। भारत दुनिया का नंबर-1 देश तभी बनेगा, जब देश का हर बच्चा अच्छी पढ़ाई कर सकेगा, हम सबके लिए अच्छे अस्पताल और स्कूल खोलेंगे। साथ ही देश में सड़कों, बिजली व पानी का इंतजाम करेंगे। केवल भाषणबाजी से नहीं, मेहनत करनी होगी। कुछ लोग कहते हैं कि सरकार में पैसा नहीं है, लेकिन पैसा हैं। सरकार में पैसे की बिल्कुल कमी नहीं है। चोरी और भ्रष्टाचार बंद हो जाए तो पैसे की कोई कमी नहीं है और सारे काम हो सकते हैं।

हमारी सरकार ने अभी तक कोई टैक्स नहीं बढ़ाया, फिर भी दिल्ली में इतने सारे काम हो रहे हैं- सौरभ भारद्वाज

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लोगों में सीएम अरविंद केजरीवाल को देखने का बहुत क्रेज है। बिना चुनाव में भी हजारों लोग आएं तो यह बहुत बडी बात है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की एक-एक कच्ची कॉलोनी में सीवर, पानी की पाइप लाइन और सड़क आदि बनवाने का काम किया है। कुछ जगह ऐसी हैं, जहां पर कुछ कारणों से अभी भी सीवर लाइन नहीं डल पाई है। पहले 50 फीसद गांवों में ही पानी आता था। पहले एक नई गली में तीन पाइप डलवाने के लिए लोगों को बसों में भर कर मंत्री के पास जाना पड़ता था और काम होने के बाद भंडारा करवाना पड़ता था। 30 साल पहले दिल्ली और आसपास के पांच राज्यों के बीच पानी को लेकर करार हुआ और आज भी दिल्ली को उतना ही पानी मिल रहा है, जितना 1994 में करार हुआ था। जबकि आज आबादी तब से लेकर अब तक कई गुना बढ़ चुकी है। पहले द्वारका को पानी नहीं मिल पाता था, लेकिन आज पानी मिल रहा है। उस वक्त 75 फीसद अनधिकृत कॉलोनियों में पीने का पानी नहीं आता था लेकिन आज 80 फीसद कॉलोनियों में पानी पहुंच रहा है। कॉलोनियों में सीवर लाइन डाली जा रही हैं और सड़कें बनाई जा रही हैं। केजरीवाल सरकार ने अभी तक कोई टैक्स नहीं बढ़ाया है। इसके बाद भी दिल्ली में इतने सारे काम हो रहे हैं। मुख्यमंत्री की नीयत साफ है, इसलिए दिल्ली सरकार का खजाना खाली नहीं होता है।

बिजवासन विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की स्थिति

दिल्ली के विजवासन विधानसभा क्षेत्र में 2016 से अब तक आम आदमी पार्टी सरकार ने 141.28 करोड़ की लागत से 46 प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं। इस प्रोजेक्ट में तहत 84.5 किलोमीटर की 995 सड़कों का निर्माण किया है। इसमें 61.53 किलोमीटर नाले का भी निर्माण शामिल है।

प्रोजेक्ट का विवरण

2016-17 में 18.35 करोड़ की लागत के साथ पांच प्रोजेक्ट्स पर काम किया गया। इसके तहत 12.31 किलोमीटर की 123 सड़कों का निर्माण हुआ। साथ ही इसमें 14.87 किलोमीटर नाले का निर्माण भी शामिल है। 2018-19 में 32.94 करोड़ की लागत के साथ 17 प्रोजेक्ट्स पर काम किया गया। इसके तहत 11.26 किलोमीटर के 330 सड़कों का निर्माण हुआ। इसमें 14.75 किलोमीटर नाले का निर्माण भी शामिल है। 2019-20 में 69.26 करोड़ की लागत के साथ 29 प्रोजेक्ट्स पर काम किया गया। इसके तहत 47.19 किलोमीटर की 431 सड़कों का निर्माण हुआ। इसमें 29.46 किलोमीटर नाले का निर्माण भी शामिल है। 2022-23 में 20.73 करोड़ की लागत के साथ पांच प्रोजेक्ट्स पर काम किया गया। इसके तहत 13.74 किलोमीटर के 111 सड़कों का निर्माण हुआ। इसमें 2.45 किलोमीटर नाले का निर्माण भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *