दिल्ली

सीएम रेखा गुप्ता ने ‘जनसेवा सदन’ में सुनी जनता की बात अधिकारियों को दिए तुरंत कार्रवाई केनिर्देश

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को पहली बार सिविललाइंस स्थित ‘मुख्यमंत्री जनसेवा सदन’ में जनता से सीधी मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।अब तक वह शालीमार बाग स्थित अपने निवास पर ही जनसुनवाई कर रही थीं, लेकिन अब उन्हेंएक स्थायी और व्यवस्थित जगह मिल गई है

जहां वे लोगों से मिलकर उनकी परेशानियों का हलनिकाल रही हैं।जनसेवा सदन में सुबह 8 से 10 बजे तक चली जनसुनवाई में जल बोर्ड, स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिसऔर नगर निगम सहित करीब एक दर्जन विभागों के अफसर मौजूद थे। लोगों ने पानी, बिजली,स्वास्थ्य, सड़क, दाखिला, अतिक्रमण और अपराध से जुड़ी अपनी समस्याएं सीधे मुख्यमंत्री औरअधिकारियों के सामने रखीं। मुख्यमंत्री ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि तय समयके भीतर समाधान करें।


मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसुनवाई उनके लिए सिर्फ एक सरकारी काम नहीं, बल्कि जनता से सीधासंवाद है। उन्होंने लोगों की आंखों में उम्मीद और दिलों में भरोसा देखा कि सरकार उनकी बात सुनरही है और हल निकालने में लगी है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार सुनवाई नहीं, समाधानकी सोच के साथ काम कर रही है और हर शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा।जनसेवा सदन में बैठने, पीने के पानी और आसान प्रवेश जैसी सुविधाएं भी दी गई थीं, जिससे लोगोंको कोई असुविधा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *