CM योगी के नेतृत्व में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा’ निकाली गई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बुधवार कोविभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के मौके पर लखनऊ में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा’
निकली गई। एक बयान के मुताबिक, यह पदयात्रा सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा स्थल से शुरूहुई, जहां योगी ने पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। पदयात्रा का समापन लोकभवन पर हुआ।बयान के अनुसार, पदयात्रा में योगी व अन्य नेता हाथ में तख्तियां थामे चल रहे थे, जिन पर बंटवारेकी त्रासदी झेलने वाले लोगों की पीड़ा बयां करते नारे लिखे हुए थे।
इसमें बताया गया है किलोकभवन पहुंचने पर योगी ने विभाजन की विभीषिका पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी का अवलोकनकिया। बयान के मुताबिक, ‘विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा’ में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसादमौर्य, ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल, राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश सरकार के मंत्रीजयवीर सिंह, बलवीर सिंह औलख, विधायक योगेश शुक्ल, ओपी श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्यमहेंद्र सिंह, रामचंद्र प्रधान, मुकेश शर्मा, अनूप गुप्ता, उमेश द्विवेदी, भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंदद्विवेदी समेत कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।