Politics

मुख्यमंत्री योगी पहुंचे काशी, हेलीकॉप्टर से सर्वेक्षण कर लिया जायजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी के दौरे पर हैं।उन्होंने महाकुंभ के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए हो रही भीड़ का हेलीकॉप्टर द्वारा जायजालिया है। इस दौरान वह काशी तमिल संगमम में भाग लेंगे।मुख्यमंत्री वाराणसी में काशी-तमिल संगमम (केटीएस) 3.0 का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए वह नमोघाट पहुंचे। इस दौरान बाहर से आए डेलिगेशन के लोगों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई है।

इसकेपहले उन्होंने हवाई सर्वेक्षण कर काशी की भीड़ का भी जायजा लिया। उन्होंने अस्सी से नमो घाटतक घाटों पर महाकुंभ की भीड़ और यातायात व्यवस्था को देखा।दरअसल, महाकुंभ के अवसर पर वाराणसी में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस कारणगलियों में जाम के हालात बन रहे हैं। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से शहर के प्रमुखक्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। उनके दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना हैं और सुरक्षाव्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं।ज्ञात हो कि 15 से 24 फरवरी तक वाराणसी में काशी तमिल संगमम का आयोजन हो रहा है।

शिक्षामंत्रालय द्वारा विभिन्न मंत्रालयों और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से आयोजित इस प्रतिष्ठितसांस्कृतिक पहल का उद्देश्य तमिलनाडु और काशी के बीच प्राचीन सभ्यतागत संबंध का उत्सव
मनाना और उसे मजबूत करना है।केटीएस दोनों क्षेत्रों के विद्वानों, विद्यार्थियों, दार्शनिकों, व्यापारियों, कारीगरों, कलाकारों और जीवनके अन्य क्षेत्रों के लोगों को एक साथ आने, अपने ज्ञान, संस्कृति और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझाकरने और एक-दूसरे के अनुभव से सीखने का अवसर प्रदान करना चाहता है। इस बार यह आयोजनऔर खास है क्योंकि पहली बार, प्रतिभागियों को प्रयागराज में महाकुंभ देखने और अयोध्या के राममंदिर का दौरा करने का मौका मिलेगा।


प्रयागराज महाकुंभ के बाद काशी में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार भीड़ बढ़ने केकारण यातायात की समस्या बढ़ रही है। वाराणसी से प्रयागराज जाने वाला रास्ता हो या फिरपूर्वांचल के अलग-अलग हिस्सों को प्रयागराज से कनेक्ट करने वाली रिंग रोड, हर तरफ लोग ही लोगनजर आ रहे हैं। काशी रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक लोगों को काफी परेशानी का भी सामनाकरना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *