उत्तर प्रदेश

पीएम की 25 जनवरी की प्रस्तावित जनसभा का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

बुलंदशहर में पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लेने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलंदशहर के शूटिंग रेंज नवादा के मैदान पर पहुंचे। इस दौरान सीएम का भाजपाइयों ने जय श्री राम के नारे लगाकर जोरदार स्वागत किया। हेलीपैड से मुख्यमंत्री सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 जनवरी को होने वाली जनसभा के पंडाल में चल रही तैयारी का जायजा लेने पहुंचे। मंच पर चढ़कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. और डीएम से व्यवस्था के बारे में पूरी जानकारी ली।

इसके बाद अधिकारियों की बैठक शुरू कर दी है। इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, केंद्रीय मंत्री जनरल बीके सिंह, गौतमबुद्धनगर सांसद डॉ. महेश शर्मा, सांसद डॉ. भोला सिंह, प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ. चंद्र मोहन, बुलंदशहर के प्रभारी मंत्री अरुण सक्सेना भी सीएम के साथ रहे।

पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने बताया कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से टाइम निकालकर वह व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने पहुंचे हैं, सीएम ने कहा कि पीएम मोदी पश्चिमी यूपी के मेरठ मंडल को अरबों की सौगात देंगे, कल्याण सिंह मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन समेत पीएम 1 हज़ार करोड़ की लागत से बनने वाले फोर लेन हाइवे, आयुष अस्पताल, औधोगिक इकाइयों व कमिश्नरेट वाले जनपदों में होने वाले विकासों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

बता दें कि सीएम का काफ़िला जनसभा स्थल के पास बनाई गई पार्किंग का भी निरीक्षण करने गया, जबकि सीएम ने तैयारियों को लेकर संतोष जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *