कांग्रेस ने जी-20 आमंत्रण पत्र में ‘भारत’ लिखने पर उठाया सवाल
कांग्रेस ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की तरफ से जी-20 सम्मेलन के
लिए मेहमानों को भेजे गये आमंत्रण पत्र में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ शब्द के प्रयोग को विपक्षी दलों के
गठबंधन ‘इंडिया’ से जोड़ते हुए इसे मोदी सरकार का डर करार दिया है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने एक्स कर कहा कि आमंत्रण पत्र में रिपब्लिक ऑफ ‘इंडिया’ के स्थान पर रिपब्लिक
ऑफ ‘भारत’ का इस्तेमाल किया गया है और इससे साफ है कि मोदी सरकार विपक्षी दलों के गठबंधन
‘इंडिया’ से डरी है इसीलिए ‘इंडिया’ के स्थान पर ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने
कहा,“जी-20 सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति द्वारा मेहमानों को भेजे गए आमंत्रण पत्र में रिपब्लिक ऑफ
‘इंडिया’ की जगह रिपब्लिक ऑफ ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है।
इंडिया से इतना डर
विपक्ष के लिए मोदी सरकार की नफरत है या एक डरे और सहमे हुए तानाशाह की सनक।”