अभी दिल्ली में उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं करेगी कांग्रेस, नेताओं ने बताई दिलचस्प वजह
दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण में मतदान होने के कारण कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची आने में देरी होने की संभावना बन गई है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि लंबे समय तक लगातार प्रचार करना उम्मीदवारों के लिए मुश्किल कार्य है। इसके अलावा कार्यकर्ता भी लंबे समय तक प्रचार करते-करते थक जाएंगे।
लिहाजा पार्टी आलाकमान अभी उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं करेगा। दिल्ली में 25 मई को मतदान होगा। इंडिया गठबंधन की प्रमुख कांग्रेस को आम आदमी पार्टी के साथ समझौते के तहत चांदनी चौक, उत्तर-पश्चिम दिल्ली व उत्तर-पूर्व दिल्ली लोकसभा क्षेत्र मिले हैं। प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से चुनाव कार्यक्रम जारी करने के बाद अब पहले उन राज्यों की सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा, जिनमें पहले चरणों में मतदान होना है। दिल्ली के चुनाव छठे चरण में होंगे। इस कारण अभी दिल्ली के उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं होगी।
हालांकि प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी ने उम्मीदवारों के नामों की सूची आलाकमान को भेज रखी है। बताया जाता है कि स्क्रीनिंग कमेटी ने चांदनी चौक से पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल, उत्तर-पूर्व दिल्ली से पूर्व सांसद संदीप दीक्षित और उत्तर- पश्चिम दिल्ली से पूर्व सांसद उदित राज के नाम की सिफारिश की है।
हालांकि उत्तर पश्चिम दिल्ली से पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान व पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार और चांदनी चौक से पूर्व विधायक अल्का लांबा भी टिकट मांग रही हैं। उत्तर पूर्व दिल्ली से प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली चुनाव लड़ना चाह रहे थे, लेकिन उन्होंने पिछले दिनों चुनाव लड़ने से मना कर दिया।