भारतीय किसान यूनियन भानू की हुई कार्यकारिणी बैठक में कई अहम मुद्दों पर लिया निर्णय
दनकौर – सोमवार को भारतीय किसान यूनियन भानू की कार्यकारिणी की बैठक फलेदा गांव में राष्ट्रीय प्रवक्ता ठाकुर बृजेश के निवास पर हुई बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजब सिंह कसाना तथा संचालन जिला अध्यक्ष राजकुमार नागर ने किया
बैठक में लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय
1. ग्रीन फील्ड नाम से एक हाईवे बनाया जा रहा है जो हरियाणा और अप को जोड़ता है इसमें बहुत सारे लोगों की जमीन जा रही है जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा ₹300 का अतिरिक्त मुआवजा बढ़ाने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक जवाब प्रशासन की तरफ से नहीं आया है
2. पर संपत्ति (जैसे: बोरिंग, पेड़,बोरिंग का कोठरा ,ट्यूबवेल आदि प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिए हैं लेकिन उनका मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया है जो शीघ्र दिया जाना जरूरी है
3. फ्लैदा गांव के कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनका मूल मुआवजा नहीं दिया गया है और उनकी संपत्ति पर प्रशासन द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है जैसे गाटा संख्या 195, 196 इस किसान को कोई भी मुआवजा प्राप्त नहीं हुआ है और प्रशासन ने उनकी जमीन को जबरन अपने कब्जे में ले लिया है जो अनुचित है
इसके खिलाफ भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ता और किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है इसी को लेकर बहुत जल्द जेवर एसडीएम को ज्ञापन सोपा जाएगा
4. 5 फरवरी 2024 को एचपीसीएल का किया जाएगा घेराव होगा बड़ा आंदोलन जिले की एन.पी.सी.एल. प्राइवेट बिजली कंपनी है जो हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी की बात की भी अवहेलना कर किसानों को परेशान कर रही है। बिजली के अनाप-शनाप बिल भेजे जा रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्र में किसानों पर चोरी के मुकदमे दर्ज कर रहे हैं जो अनुचित है इन सभी मांगों को लेकर एचपीसीएल के खिलाफ
5 फरवरी 2024 को एचपीसीएल का घेराव कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजब सिंह कसाना, राष्ट्रीय प्रतिनिधि ठाकुर सतबीर सिंह ,राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा सीमा भाटी, राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी बी प्रधान, राष्ट्रीय सचिव जयकुमार नेताजी, राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश ठाकुर, राष्ट्रीय मंत्री रविंद्र भाटी, ठाकुर विनोद सिंह राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव ,प्रदेश प्रवक्ता मास्टर महकार नागर, प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत अधाना, राष्ट्रीय सचिव सुभाष अग्रवाल ठाकुर राजीव कुमार वरिष्ठ पत्रकार, रामकेश चपराना , मंडल अध्यक्ष मनोज राणा, महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष शोभा चौधरी, शिवकुमार चौटाला जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा नीरज भाटी, प्रदेश सचिव परविंदर मावी, एनसीआर प्रमुख महासचिव सतबीर मुखिया, एनसीआर उपाध्यक्ष यशपाल नागर, आदर्श कुमार, रविंद्र नागर, मुकेश कुमार,सोहेल खान सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे