कर्मचारियों के बीच समस्या सुनने पहुंचे दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन
दिल्ली
दिल्ली।लाजपत नगर जोन के कर्मचारियों के आह्वान पर दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत कर्मचारियों की समस्या सुनने उनके बीच पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों ने चेयरमैन संजय गहलोत का फूल मालाओं व,पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया । लाजपत नगर ज़ोन के कर्मचारियों ने अपनी मूलभूत समस्यायों से चेयरमैन को अवगत कराया । कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए संजय गहलोत ने कहा कि अपनी दक्षता के अनुसार आयोग की तरफ से कर्मचारियों के प्रति हमारी जो भी ज़िम्मेदारी है


उसे पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं और इसी प्रकार कर्मठता से निभाने हेतु वचनबद्ध हैं। इसी संदर्भ में आज कर्मचारियों के उत्थान हेतु लाजपत नगर ज़ोन से कर्मचारी संजय कीर को एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन का जोन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
इस कार्यक्रम में ट्रेड यूनियन पदाधिकारी भी शामिल रहे जिनमे प्रमोद म्हरोलिया, राजेश गांधी, पूनम सिंह, राजेश खेरालिया, दयानंद टांक, विष्णु म्हरोलिया, पूनम टांक, प्रदीप मचल, राजेश पिहवाल, अमरपाल चुनियाना, सुनील वैद, कृष्ण चौटाला इत्यादि शामिल रहे ।

