ट्रेड फेयर की तर्ज पर दिल्ली में आयोजित होगा पहला स्वदेशी मेला
स्वदेशी मेला
दिल्ली में ट्रेड फेयर की तर्ज पर पहली बार भारतीय स्वदेशीमेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में सिर्फ भारतीय उत्पाद होंगे। व्यापारिक संगठन कंफेडरेशनऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की ओर से आयोजित किए जाने वाले इस मेले में आत्मनिर्भर भारत
की शक्ति को प्रदर्शित किया जाएगा। इसका आयोजन अगले वर्ष मई में किया जाएगा। दरअसल,बीते 25 नवंबर को दिल्ली में कैट की राष्ट्रीय स्तर की बैठक में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयलने स्वदेशी मेला लगाने का सुझाव कैट को दिया था।
इसके बाद कैट के राष्ट्रीय महासचिव व चांदनीचौक क्षेत्र के सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने पहल शुरू की।इसके लिए स्वदेशी मेला आयोजन बोर्ड का गठन किया गया। गुरुवार को दिल्ली में इस बोर्ड केचेयरमैन डॉ. रामगोपाल गोयल की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले वर्ष एकसे पांच मई तक यह मेला भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। इस मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को प्रदर्शित कियाजाएगा।

बोर्ड के चेयरमैन का कहना है कि भारतीय उत्पादों के लिए यह मेला एक वैश्विक मंच तैयारकरेगा। यह भारत का सबसे बड़ा आयोजन होगा, जिसके बाद क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भीभारतीय स्वदेशी मेलों का आयोजन होगा। —– स्वदेशी मेले में ये होंगे शामिल यह स्वदेशी मेलाभारत के संपूर्ण उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र को एक मंच पर लाएगा। इसमें देशभर के व्यापारसंगठन, महिला उद्यमियों, एमएसएमई, कारीगरों, स्टार्टअप, स्वयं सहायता समूहों, हैंडलूम एवंहैंडीक्राफ्ट क्लस्टर्स और विभिन्न उत्पाद संघ की भागीदारी होगी।
पूरे देश से प्रदर्शक अपने उत्पादप्रस्तुत करेंगे। इसमें थीम आधारित सजावट और सांस्कृतिक वातावरण, कारीगरों और स्टार्टअप केलाइव डेमोन्स्ट्रेशन, प्रतिदिन कार्यक्रम, भारत की विविध खाद्य परंपराओं को दर्शाते फूड कोर्ट,इंटरेक्टिव उपभोक्ता जोन, परिवारों, युवाओं और बच्चों के लिए विशेष आकर्षण रहेंगे।

