राज्य और शहर

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, कैलाश हिल्स में वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन

नई दिल्ली। डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, कैलाश हिल्स में वार्षिक उत्सव समारोह उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। समारोह के मुख्यातिथि पद्मश्री डॉ. देविंदर सिंह राणा, प्रख्यात नेफ्रोलॉजिस्ट, रहे। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन श्री अजय सहगल, मैनेजर सुश्री अनीता वाधेरा, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, अभिभावक और अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत डी.ए.वी. गान और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री मोनिका पालिवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए एनुअल डे की थीम ‘नवरस’ की जानकारी दी। छात्रों द्वारा प्रस्तुत एनुअल रिपोर्ट में स्कूल की प्रमुख उपलब्धियां को रेखांकित किया गया।


अपने संबोधन में चेयरमैन श्री अजय सहगल ने छात्र छात्राओं को नैतिक मूल्यों, अनुशासन और उत्कर्षता के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि डॉ. डी. एस. राणा ने एकेडमिक्स के साथ-साथ टैलेंट डेवलपमेंट पर स्कूल के प्रयासों की सराहना की।इस अवसर पर क्लास 10 और 12 के मेधावी विद्यार्थियों के साथ-साथ एटीएल और खेलकूद प्रतियोगिताओं में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की पत्रिका एवं ‘कम्प्लीट क्रॉनिकल’ का लोकार्पण भी किया गया- जो विद्यार्थियों की विचारशीलता, साहित्यिक संवेदनशीलता एवं काव्यात्मक प्रतिभा का सशक्त दर्पण है।

इस कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण ‘नवरस’ पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत एवं भावप्रवण मंच प्रस्तुतियों के माध्यम से श्रृंगार, हास्य, करुण, रौद्र, वीर, भयानक, बीभत्स, अद्भुत एवं शांत- इन नौ रसों की सजीव अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। प्रत्येक प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते हुए विद्यार्थियों की सृजनात्मकता, अनुशासन एवं सामूहिक समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *