Latest

खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर आने वाली दस उड़ानों के मार्गों में बदलाव

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सुबह कम दृश्यता के कारणविमान परिचालन प्रभावित हुआ और दिल्ली हवाईअड्डे पर आने वाली कम से कम दस उड़ानों केमार्गों में बदलाव किया गया, वहीं कई विमानों के परिचालन में देरी हुई। अधिकारियों ने यह जानकारीदी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दिल्ली में सुबह 5.30 बजे के आसपासबहुत घना कोहरा छाना शुरू हो गया और शहर के विभिन्न हिस्सों में दृश्यता कम हो गई।

राष्ट्रीयराजधानी में बुधवार को इस मौसम में पहली बार घना कोहरा छाया और दिल्ली हवाई अड्डे परदृश्यता शून्य हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि कम दृश्यता के कारण कुछ उड़ानों के मार्गपरिवर्तित कर दिए गए। आईएमडी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दृश्यता शून्य मीटर दर्ज की गई, जबकि विभिन्न स्थानों पर ‘रनवे विजुअल रेंज’ 125 से500 मीटर के बीच रही। एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण सुबह सात बजे से नौउड़ानों को जयपुर भेजा गया है, वहीं एक को लखनऊ की ओर रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *