दिल्ली को कचरा मुक्त शहर बनाना आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता : महेश कुमार
आम आदमी पार्टी
नई दिल्ली, कचरा संवेदनशील बिंदुओं (जीवीपी) को हटाने का दिल्ली नगरनिगम का अभियान अब तेज गति पकड़ चुका है। दिल्ली के सभी इलाकों से चुन चुनकर जीवीपी कोहटाया जा रहा है और दिल्ली को कचरा मुक्त बनाने के लक्ष्य की ओर मजबूती से कदम बढ़ाया जारहा है। इसी अभियान के क्रम में आज दिल्ली के मेयर, महेश कुमारनेसेंट्रलजोनकेलाजपतनगर,संगमविहार,तुगलकाबाद एक्सटेंशन, गोविंदपुरी, हरकेश नगर क्षेत्रों में दिल्ली नगर निगमद्वारा हटाए गए जीवीपी का निरीक्षण किया।
मेयर ने विधायक दिनेश मोहनिया, निगम पार्षद पंकजगुप्ता, दिल्ली नगर निगम के शीर्ष अधिकारियों और धरातल पर काम करने वाले सफाई कर्मचारियोंके साथ मिलकर एक-एक पाइंट कामैराथन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेयर ने अधिकतरस्थलों पर जीवीपी बिंदुओं को कचरा मुक्त पाया। इन स्थलों से दिन में दो बार कूड़ा साफ किया जारहा है जिससे सफाई व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। मेयर ने लाजपत नगर वार्ड के निरीक्षण के दौरान पायाकि नेहरू नगर और जंगपुरा एक्सटेंशन के जीवीपी बिंदुओं को सफलतापूर्वक हटा दिया गया है।
मेयरने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन बिंदुओं की दिन में दो बार सफाई जारी रखे ताकि ये जीवीपीस्थायी रूप से समाप्त हो जाए। मेयर ने निगम के सफाई कर्मचारियों की मेहनत की भी सराहना कीजो दिल्ली को स्वच्छ बनाने के लिए निरंतर मेहनत कर रहे हैं। हरकेश नगर में वार्ड में निरीक्षण केदौरान मेयर ने ओखला औद्योगिक क्षेत्र में हटाए गए जीवीपी का जायजा लिया। इस वार्ड के जीवीपीको सफलतापूर्वक हटाया गया है कि यहां एक चेतावनी बोर्ड भी लगा दिया गया है कि ताकि लोगयहां सड़क पर कूड़ा ना डाले। संगम विहार में निरीक्षण के दौरान मेयर ने शूटिंग रेंज रोड, संगमविहार प्वाइंट का जायजा लिया। मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई की स्थिति में सुधारहुआ है लेकिन इस जीवीपी पर अभी और काम करने की जरूरत है।

मेयर ने अधिकारियों से इसपाइंट की सफाई में आ रही चुनौतियों को भी समझा। मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एकक्रेन लगाकर यहां कूड़े की दिन में दो से तीन बार सफाई की जाए क्योंकि सघन आबादी वाले इसक्षेत्र में बड़ी मात्रा में कूड़ा उत्सर्जित होता है। मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस पॉइंट परसफाई सुनिश्चित की जाए और सुबह औऱ शाम को सफाई की फोटो उन्हें भेजी जाए। इसके अलावामेयर ने गोविंदपुरी, तुगलकाबाद एक्सटेंशन और सेंट्रल जोन के अन्य जीवीपी का भी निरीक्षण किया।मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जीवीपी बिंदुओं की निरंतर निगरानी की जाए ताकि उनकाउन्मूलन सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिदिन सुबह शामजीवीपी की सफाई उपरांत फोटो उनके साथ साझा की जाए।
मेयर ने कहा कि हटाए गए जीवीपी कासौंदर्यीकरण भी जरूरी है ताकि लोग वहां कूड़ा ना फेंके। उन्होंने सभी जीवीपी पर चेतावनी बोर्ड लगानेका भी निर्देश दिया। मेयर ने जनता से अपील की है कि दिल्ली को कचरा मुक्त बनाने के दिल्लीनगर निगम के अभियान में सहयोग करें और कूड़ा कूड़ेदान या कूड़ा गाड़ी में ही फेंके। मेयर ने कहाकि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में दिल्ली नगर निगम दिल्ली को स्वच्छ बनाने के लिए मिशन मोडमें कार्य कर रहा है। प्रत्येक जोन में चिन्हिंत कर जीवीपी को हटाया जा रहा है ताकि दिल्ली केनिवासियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित हो सके।
मेयर ने नागरिकों से कचरासंवेदनशील बिंदुओं की सूचना एमसीडी हेल्पलाइन पर देने का आग्रह किया। मेयर महेश कुमार नेकहा कि दिल्ली को कचरा मुक्त शहर बनाना आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता है और इस लक्ष्य कोहासिल करने के लिए हम युद्धस्तर पर कार्यरत है।