दिल्ली चुनाव : आतिशी-मनीष सिसोदिया ने भाजपा-पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, चुनाव आयोगपर भी उठाए सवाल
दिल्ली चुनाव
दिल्ली के चुनावी माहौल में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है।कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवारको दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग पर भारतीय जनता पार्टी के हित में पक्षपात का आरोप लगाया।आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि दिल्ली में खुलेआम चुनावी गड़बड़ियों काखेल चल रहा है और पुलिस एवं चुनाव आयोग इन गड़बड़ियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
इसमौके पर उनके साथ दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे।आतिशी ने दावा किया कि 3 फरवरी को पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफकार्रवाई की बजाय भाजपा के करीबी लोगों को मौके से भगा दिया। उन्होंने बताया कि कुछ लोग,जिनके बारे में उन्हें जानकारी मिली थी कि वे भाजपा के सदस्य हैं, दिल्ली पुलिस द्वारा बिना किसीठोस कारण के छोड़ दिए गए।मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि दो युवकों सागर मेहता और अश्मित सिंह, जो चुनावी गड़बड़ीकी रिपोर्ट कर रहे थे, उनको पुलिस ने न सिर्फ थाने में बैठाए रखा, बल्कि उनके साथ मारपीट भीकी।
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है,जिसमें पुलिस की बदसलूकीदिख रही है।