दिल्ली में पावर कट की समस्या पर आतिशी ने उठाए सवाल, कहा- लोग खरीदने लगे हैं इनवर्टर
पावर कट की समस्या पर सवाल
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा है कि दिल्ली केविभिन्न हिस्सों में पिछले तीन दिनों से लगातार पावर कट की शिकायतें आ रही हैं। 8 फरवरी केबाद से कई इलाकों में लंबे समय तक बिजली कटने की समस्या उत्पन्न हो गई है।9 फरवरी को कई इलाकों में 4 घंटे के लिए पावर कट हुआ, जबकि 8 फरवरी से ही रात 12 बजेसनलाइट कॉलोनी आश्रम में रातभर बिजली कटी रही। 10 फरवरी को राधेपुरी ईस्ट दिल्ली में 2 घंटेका पावर कट हुआ, वहीं विकासपुरी इलाके में 4 घंटे तक बिजली गुल रही।
11 फरवरी को आनंदपर्वत और रोहतक रोड क्षेत्रों में 2 घंटे से अधिक समय तक बिजली की सप्लाई बाधित रही। 11फरवरी को ही तिलक नगर में भी एक घंटे का लंबा पावर कट हुआ।सबसे चौंकाने वाली घटना भारतीय जनता पार्टी के एक पदाधिकारी के इलाके से सामने आई, जहां 6घंटे से अधिक समय तक पावर कट रहा। दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से पिछले 3 दिनों में ही टाटा
पावर और बीएसईएस के खिलाफ 40 से ज्यादा ऑनलाइन शिकायतें आई हैं।
पिछले तीन दिनों मेंलगातार पावर कट के कारण आम जनता परेशान है और इस स्थिति को लेकर भाजपा सरकार कीआलोचना की जा रही है।

दिल्ली में बिजली की आपूर्ति को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा की सरकार पर सवाल उठाए हैं।आतिशी का कहना है कि कई लोगों ने यह आरोप लगाया है कि यह स्थिति तब है जब 3 दिन से
दिल्ली में भाजपा की सरकार की मॉनिटरिंग है।उन्होंने कहा कि मयूर विहार फेस-3 में एक शख्स ने अपनी बेटी के बोर्ड एग्जाम को ध्यान में रखतेहुए नया इनवर्टर खरीदा, क्योंकि पावर कट के कारण उसकी पढ़ाई में बाधा आ रही थी।
इसी तरह,उत्तम नगर और विकासपुरी जैसे इलाकों में भी लोग इनवर्टर खरीदने को मजबूर हो रहे हैं। सवाल यहउठता है कि अगर फरवरी महीने में इस तरह के पावर कट हो रहे हैं, तो गर्मियों में क्या हाल होगा,जब बिजली की डिमांड 8000-9000 मेगावाट तक पहुंच जाएगी।