मंदिर तोड़ने का मिला मैसेज सदन छोड़ पहुंचे प्रवेश वर्मा कहा- एक ईंट नहीं हटेगी
पटपड़गंज
दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा में अभी मंदिर तोड़े जाने केआदेश वाला मामला ठंडा ही हुआ था कि आज यमुना बाजार स्थित नीली छतरी वाले मंदिर कोतोड़ने की खबर आ गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा कोदी। प्रवेश वर्मा भी तुरंत विधानसभा सत्र से सीधे पहुंचे और वहां के लोगों को आश्वस्त किया किमंदिर की एक ईंट भी नहीं हटेगी। नई दिल्ली विधायक के इस आश्वसन के बाद स्थानीय लोगों नेचैन की सांस ली।

इस पूरी घटना की जानकारी प्रवेश वर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर दी है।दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र का आज पहला दिन था। सदन में प्रवेश वर्मा भी थे। इस बीच उनकेवॉट्सऐप पर किसी ने सूचना दी कि यमुना बाजार स्थित नीली छतरी वाले मंदिर को तोड़ा जा रहाहै। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि मुझे वॉट्सऐप पर वाल्मीकि समाज के कुछ भाइयों कीओर से मंदिर तोड़ने का संदेश मिला।
विधानसभा सत्र से सीधा यहां पहुंचकर स्थिति का अधिकारियोंके साथ जायजा लिया।