हनुमान जयंती पर एक मंच पर दिखाई दीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और ‘आप’ सांसद स्वाति मालीवाल
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभासांसद स्वाति मालीवाल एक मंच पर
हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर शनिवार को दिल्ली में विभिन्न\स्थानों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुए। हौजखास स्थित हनुमान मंदिर में भी एक कार्यक्रम काआयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभासांसद स्वाति मालीवाल एक मंच पर दिखाई दीं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “मैं दिल्ली की समस्या को दूर करनेके लिए 24 घंटे काम कर रही हूं और विश्वास दिलाती हूं कि हम दिल्ली को विकसित भारत की तर्जपर विकसित दिल्ली बनाएंगे।

मुख्यमंत्री करोल बाग में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुईं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मएक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “आज भगवान हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर करोल बागस्थित 108 फुट ऊंचे श्री हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भगवान हनुमानजी के चरणों में शीश नवाकर समस्त समाज के सुख, शांति, समृद्धि और हर नागरिक के कल्याणकी प्रार्थना की।
श्रद्धा और आस्था से भरे वातावरण में ‘जय श्रीराम’ के गूंजते जयघोष, भक्तों कीउमंग और आस्था की शक्ति हर मन को अनुपम ऊर्जा और प्रेरणा से भर देने वाली थी।