दिल्ली में अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़: सीबीआई ने ऑपरेशन V के तहत की कार्रवाई 6 गिरफ्तार
अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़
दिल्ली में जापानी नागरिकों को धोखा देने वाले दो अवैध कॉलसेंटरों को ध्वस्त कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने ये कार्रवाई ऑपरेशन-Vके तहत की है। इस ऑपरेशन में सीबीआई ने जापान नेशनल पुलिस और माइक्रोसॉफ्ट के साथमिलकर काम किया और सिंडिकेट के सदस्यों और उनके ठिकानों की पहचान की।सीबीआई ने ठिकानों की पहचान कर, बुधवार को दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की 19 जगहों परछापेमारी की।
इस दौरान कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही दो अवैधकॉल सेंटरों को भी ध्वस्त किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान दिल्ली निवासी आशुसिंह, हरियाणा के पानीपत निवासी कपिल घाखर, वाराणसी के आदर्श कुमार, अयोध्या के रोहित
मौर्य, विवेक राज और शुभम जायसवाल के रूप में हुई है।लीगल कस्टमर सर्विस के रूप में काम करता था सिंडिकेटजानकारी के अनुसार, ये सिंडिकेट लीगल कस्टमर सर्विस सेंटर के रूप में काम करता था। ये लोगपीड़ितों को यकीन दिलाते थे कि उनके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से छेड़छाड़ की गई।

इसके बाद पीड़ितोंको डमी अकाउंट में पैसे भेजने के लिए मजबूर किया जाता था।डिजिटल साक्ष्य, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज बरामदइस कार्रवाई में कॉल सेंटर की तलाशी के बाद डिजिटल साक्ष्य, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेजबरामद किए गए हैं। इससे पता चलता है कि ये सिंडिकेट बड़े लेवल पर काम करता है। शुरुआतीजांच में पता चला कि घोटाले में पीड़ितों के साथ हेरफेर, झूठे बहाने से पैसे ऐंठने के लिएइंजीनियरिंग तकनीक और तकनीकी छल का इस्तेमाल किया जाता था।
इस बारे में सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि सहयोगात्मक अंतर्राष्ट्रीय जुड़ाव से ये ऑपरेशनअपराधियों की पहचान करने और सिंडिकेट के संचालन ढांचे का पता लगाने में महत्वपूर्ण साबितहुआ है। इस ऑपरेशन के तहत जापानी नागरिकों को धोखा देकर पैसे ऐंठने वाले दो कॉल सेंटरों कोध्वस्त किया गया है। वहीं इस मामले में संलिप्त 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ जारीहै।