दिल्ली का शातिर अपराधी बुलंदशहर से गिरफ्तार
गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक अपराधी गिरफ्तार
बुलंदशहर पुलिस ने अपराध नियंत्रण अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। सिकंदराबाद थाना पुलिस ने 21 जून 2025 को फरीदपुर मार्ग से गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र के चांद बाग में रहने वाले इरफान के रूप में हुई है। इरफान के खिलाफ सिकंदराबाद थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं।आरोपी इरफान का आपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा है। उस पर सिकंदराबाद थाने में पहले से चार मुकदमे दर्ज हैं। इनमें बीएनएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत गंभीर धाराएं शामिल हैं। पुलिस ने अवैध हथियार बरामदगी के संबंध में नया मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

थाना प्रभारी अनिल कुमार शाही के नेतृत्व में उप-निरीक्षक रोबिन चौधरी और कांस्टेबल विशाल कुमार व दिलीप कुमार की टीम ने यह कार्रवाई की है।