दिल्ली के लिए ऐतिहासिक दिन एक ही दिन में 3,400 गड्ढे भरे जा रहे हैं
पीडब्ल्यूडी की 1,400 किलोमीटर की सड़कों पर 3,400 गड्ढे भरने का काम शुरू
नई दिल्ली दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश साहिब सिंहने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने बड़े पैमाने पर गड्ढा मरम्मत अभियान चलाकर एक हीदिन में पीडब्ल्यूडी की 1,400 किलोमीटर की सड़कों पर 3,400 गड्ढे भरने का काम शुरू किया है।
उन्होंने इसे सरकार का ऐतिहासिक कदम करार दिया।
मंत्री ने सीआर पार्क में सड़क मरम्मत और बुनियादी ढांचे में सुधार कार्य का निरीक्षण करने केदौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज दिल्ली को सुरक्षित, सुंदर और सुगम बनाने के लिएपूरी दिल्ली में एक ऐतिहासिक पहल शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि एक ही दिन में पीडब्ल्यूडीकी 1,400 किलोमीटर की सड़कों पर 3,400 गड्ढे भरने का काम शुरू हो चुका है।प्रवेश सिंह ने कहा कि सारे गड्ढों को पीडब्ल्यूडी मानकों के हिसाब से भरा जाएगा।

जीपीएस इनेबल्डवैन इनका रियल टाइम ट्रैकिंग करेगी। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायत और इंजीनियर्स के सर्वेके अनुसार सारे गड्ढों की मैपिंग की है। सारी सड़कों को जोन में बांटा गया है।सिंह ने बताया कि सभी कार्यकारी इंजीनियरों, मुख्य इंजीनियरों और टीमों सहित पूरा पीडब्ल्यूडीविभाग सड़कों पर है। 3,400 गड्ढे ठीक किए हैं जिनमें से प्रत्येक को जियोटैग किया गया है।उन्होंने कहा कि यह सिर्फ गड्ढे भरने की मुहिम नहीं। दिल्ली के हर उस नागरिक के चेहरे पर राहतलाने की कोशिश है। जो रोज गड्ढों से जूझता है, जो हर सफर में असुविधा नहीं, सुरक्षा चाहता है।उन्होंने कहा कि यह पहल केवल दिखावे के लिए नहीं है,
बल्कि एक स्थायी और पारदर्शी प्रणाली कीशुरुआत है। उन्होंने कहा कि जब काम बिना भ्रष्टाचार के होगा, तो गड्ढ़े बनेंगे ही नहीं। जब कामके तय मापदंडों के अनुसार होगा, तब सड़कों पर जनता को तकलीफ नहीं होगी। यहहमारा संकल्प है।उन्होंने कहा कि इस अभियान की योजना नागरिकों की शिकायतों और सुझावों पर आधारित है। यहपहल जनता की सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक जाम और मानसून से पहले की आशंकाओं को ध्यान में रखतेहुए बनाई गई है।
स्थानीय विधायक इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी किए और जनता से सीधा संवादभी रखा।