दिल्ली : रिठाला की फैक्ट्री में लगी आग पर 12 घंटे बाद भी पूरी तरह काबू नहीं, अब तक 3 लोगोंकी मौत
रिठाला की फैक्ट्री में लगी आग
दिल्ली के रिठाला इलाके में एक फैक्ट्री के अंदर लगी आग मेंझुलसकर 3 लोगों की मौत हो गई है। करीब 12 घंटे के बाद भी पूरी तरह आग पर काबू नहीं पायाजा सका है। दमकल विभाग की 15 गाड़ियों को घटनास्थल पर बुलाया गया, लेकिन कड़ी मशक्कतके बाद भी बिल्डिंग के अंदर से सुबह तक धुआं निकलता रहा। अभी भी दमकल विभाग के कर्मचारीआग बुझाने में लगे हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम तकरीबन साढ़े 6 बजे रिठाला मेट्रो स्टेशन के नजदीककेमिकल फैक्ट्री में आग लगी थी। ये चार मंजिला बिल्डिंग है, जिसमें पॉलिथीन बनाई जाती है। आगसबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर लगी, जिसने काफी तेजी से पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया।आग लगने की घटना से अफरातफरी मच गई। दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई।कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग के कर्मचारी बिल्डिंग के अंदर जाने में सफल रहे।आग को बुझाने में दमकल विभाग की मदद के लिए इमारत की दीवार को जेसीबी से गिराया गयाथा। बिल्डिंग के अंदर से फायर ब्रिगेड की टीम को तीन जली हुई डेड बॉडी मिली हैं।

दमकल विभाग के अधिकारी अशोक कुमार जायसवाल ने कहा, “हमें शाम 7:25 बजे आग लगने कीसूचना मिली। लेकिन जब हम पहुंचे तो पता चला कि आग वास्तव में करीब एक घंटे पहले लगी थी।डर के कारण उन्होंने फायर ब्रिगेड को बुलाने में देरी की और पहले खुद ही आग पर काबू पाने कीकोशिश की। जब पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई, तभी उन्होंने हमें फोन किया।”अशोक कुमार जायसवाल ने बताया कि जेसीबी मशीन की मदद से बिल्डिंग की एक दीवार को तोड़ागया, जिससे उसके अंदर लगी आग को बुझाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा, “नीचे के हिस्से मेंअभी आग बुझ चुकी है।
दूसरे और तीसरे फ्लोर पर जाना बाकी है, जहां से तेजी से धुआं आ रहा है।इसमें अभी समय लगेगा। फायर ब्रिगेड की कुल 15 गाड़ियां मौके पर आईं। आग पर पूरी तरह काबूपाने के लिए दमकल की टीमें लगातार कोशिश कर रही हैं।”