दिल्ली में स्कूटर छू जाने को लेकर हुए झगड़े में युवक की चाकू घोंपकर हत्या
युवक की चाकू घोंपकर हत्या
दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में स्कूटर हल्का सा छू जाने कोलेकर कहासुनी के बाद आरोपियों ने स्कूटर पर सवार 20 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या करदी। मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यहजानकारी दी।पुलिस ने बताया कि रानी गार्डन के निवासी यश को शुक्रवार रात करीब नौ बजकर 41 मिनट परलक्ष्मी नगर के अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने बतायाकि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान रिहान, मोहम्मद अमान और लकी के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार यश स्कूटर से घर जा रहा था, तभी उसका दोपहिया वाहन कथित तौर पर रिहाको छू गया, जिससे दोनों के बीच तीखी बहस हुई। उन्होंने बताया कि रिहान के दो साथियों – अमानऔर लकी भी इस विवाद में शामिल हो गए।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ”तीनों आरोपियों ने यश का गीता कॉलोनी पुस्ताफ्लाईओवर की ओर पीछा किया। पीछा करने के दौरान अमान ने कथित तौर पर यश की पीठ केनिचले हिस्से में चाकू घोंप दिया।”
अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने यश को अस्पतालपहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया हैऔर जांच जारी है।