दिल्ली में बड़ी बैठक: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से मिले मनोहर लाल, जंगल सफारी परियोजना पर हुई अहम चर्चा
दिल्ली में बड़ी बैठक
हरियाणा दुर्गम खबर (दिव्या रानी): — आज दिल्ली में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मुलाकात की। इस अहम बैठक में हरियाणा सरकार के वरिष्ठ नेता राव नरबीर सिंह भी मौजूद रहे।
बैठक का मुख्य एजेंडा था हरियाणा में विकसित की जा रही विश्व की सबसे बड़ी जंगल सफारी परियोजना। यह परियोजना लगभग 10,000 एकड़ क्षेत्रफल में फैली होगी और इसे हरियाणा के अरावली क्षेत्र में स्थापित किया जाना प्रस्तावित है।

मुलाकात के दौरान परियोजना को अमलीजामा पहनाने और आवश्यक केंद्रीय मंजूरियों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। यह जंगल सफारी न केवल हरित पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि वन्य जीवों के संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगी।जानकार सूत्रों के मुताबिक, सफारी में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए देश-विदेश से पर्यटकों को आकर्षित करने की योजना है, जिससे क्षेत्र में रोज़गार के अवसर भी बढ़ेंगे।
इस मुलाकात को हरियाणा में पर्यावरणीय और पर्यटन विकास के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

