दिल्ली

दिल्ली में बारिश के कारण कई स्थानों पर लगा जाम

नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह हुई तेज बारिश के कारणकई सड़कों पर जलभराव हो गया हो और हाल ही में बिछाई गई डामर की परत उखड़ने से कईस्थानों पर बने गड्ढों के चलते यातायात जाम हो गया।आईटीओ, ओल्ड रोहतक रोड, दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-आठ), महरौली-बदरपुर रोड,महरौली-गुरुग्राम रोड, पीरागढ़ी से आईएसबीटी(अंतरराज्यीय बस अड्डा), मधुबन चौक, दिल्ली-गाजियाबाद और राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ पर कई घंटों तक भारी जाम की स्थिति रही।

महरौली-बदरपुर मार्ग सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां दोपहर तक जाम लगा रहा। लोगों ने घंटोंजाम में फंसे होने से जुड़ी अपनी परेशानियां साझा करने के लिए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ कासहारा लिया।एक यात्री ने कहा, ”मैं सुबह आठ बजे दिल्ली से गुरुग्राम के लिए निकला, हवाई अड्डे के पास घंटोंजाम में फंसा रहा। भीषण जाम था। दो घंटे में सिर्फ 18 किलोमीटर ही दूरी तय कर पाया।”एक अन्य ‘एक्स’ उपयोगकर्ता ने कहा, ”मुझे गुरुग्राम-दिल्ली मार्ग पर 30 किलोमीटर की दूरी तयकरने में दो घंटे लग गए।”नांगलोई से नजफगढ़ की ओर यातायात पूरी तरह ठप हो गया।


एक और यात्री ने बताया कि वह दिल्ली-गाजियाबाद मार्ग पर ”सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी तयकरने के लिए” 30 मिनट से अधिक समय तक जाम में फंसा रहा।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), सफदरजंग अस्पताल और आश्रम की ओर जाने वालीसड़कों समेत दक्षिणी दिल्ली के कई हिस्सों में जाम लगा रहा।कई लोगों ने दिल्ली यातायात पुलिस पर समय पर अलर्ट जारी न करने या स्थिति को संभालने केलिए पुलिस कर्मियों को तैनात न करने का आरोप भी लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *