राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हुएडॉ. डी.के. गुप्ता,हेल्थकेयर सेक्टर में दिया योगदान
राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हुएडॉ. डी.के. गुप्ता
दिल्ली।राजधानी दिल्ली स्थित कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित “द रीयल हीरोज ऑफ इंडिया अवार्ड” एवं “आयरन लेडी सम्मान” समारोह में देश की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत की। जल जंगल जमीन फाउंडेशन एवं बुद्धांजलि रिसर्च फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस भव्य समारोह में फेलिक्स ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के चेयरमैन डॉ. डी.के. गुप्ता को “द रीयल हीरोज ऑफ इंडिया 2025” अवार्ड से नवाजा गया। उन्हें यह सम्मान हेल्थकेयर सेक्टर में उनके विशेष योगदान और समाज के लिए किए जा रहे सेवाभाव को देखते हुए प्रदान किया गया। आपको बता दें कि डॉ. गुप्ता देशभर में जरूरतमंद लोगों को इलाज की विश्वस्तरीय एवं आधुनिकतम सुविधाएं सस्ते दरों पर उपलब्ध कराने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।

सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. डी.के. गुप्ता ने कहा कि यह पुरस्कार सिर्फ उनका नहीं, बल्कि पूरी फेलिक्स फैमिली का है। हमने हमेशा स्वास्थ्य सेवा को एक सेवा धर्म माना है। डॉक्टर का काम केवल इलाज करना नहीं, बल्कि मरीज को उम्मीद और विश्वास देना भी है। हेल्थकेयर सेक्टर समाज सेवा का सबसे बड़ा जरिया है। जब तक हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलेगी। तब तक हम वास्तविक स्वतंत्रता की परिभाषा को पूर्ण नहीं कर पाएंगे। उनका लक्ष्य हेल्थकेयर को सस्ती, सुलभ और आधुनिक तकनीक आधारित बनाना है। उन्होंने इस अवसर पर सरकार और निजी क्षेत्र से मिलकर काम करने का आह्वान किया।

जिससे हर वर्ग को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। भारत तभी स्वस्थ और सशक्त बन सकता है, जब स्वास्थ्य सेवाएं हर गली-मोहल्ले तक पहुंचें और आम आदमी के लिए किफायती हों। डॉ. गुप्ता ने पिछले वर्षों में नोएडा-ग्रेटर नोएडा सहित पूरे दिल्ली-एनसीआर में हेल्थकेयर सेवाओं को नई पहचान दिलाई है। उन्होंने मॉडर्न इमरजेंसी केयर, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और स्पेशलाइज्ड ट्रीटमेंट को जनसामान्य तक पहुंचाने का कार्य किया है।
कोविड-19 महामारी के दौरान भी फेलिक्स अस्पताल ने बड़ी संख्या में मरीजों का उपचार कर मानव सेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया था।
