दिल्ली

दिल्ली में ‘यू-स्पेशल’ बसों की वापसी, 67 डीयू कालेजों तक सेवाएं देंगी

नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी में छात्र-अनुकूल यात्रा का विकल्प मुहैया करानेके प्रयासों के तहत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए‘यू-स्पेशल’ बस सुविधा फिर से शुरू कर दीउन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार छात्रों को मेट्रो ट्रेनों में यात्रा के लिए रियायती ‘पास’ उपलब्धकराने के लिए ‘गंभीरता से काम’ कर रही है।

‘यू-स्पेशल’ बस सेवा 25 बसों के साथ शुरू की गई है, जो दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के 67कालेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों तकजाएंगी। ये इलेक्ट्रिक बसें 25 से अधिक मार्गों परपरिचालित होंगी और मेट्रो स्टेशनों जैसे महत्वपूर्ण स्थलों पर रुकेंगी।गुप्ता ने कहा, ‘जहां पिछली सरकार यू-टर्न लेती थी, वहीं हमारी सरकार हमेशा आगे की ओर अग्रसररहती है और दिल्ली को आगे ले जाती है।’उन्होंने कहा कि ‘यू-स्पेशल’ बसें विश्वविद्यालय की जीवन रेखा हुआ करती थीं, जिसमें हजारों छात्रअपने कालेजों तक आना-जाना करते थे लेकिन यह सेवा बंद कर दी गई।उन्होंने कहा कि ‘यू-स्पेशल’ बसों की संख्या में नियमित रूप से वृद्धि की जाएगी। उन्होंने कहा किउनकी सरकार प्रदूषण से लड़ने के लिए कदम दर कदम आगे बढ़ रही है और शून्य प्रदूषण वाली ई-बसें इसमें मदद करेंगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पिछले छह महीनों से दिल्ली को आगे ले जाने और यहां के लोगों केजीवन को आसान बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि सभी ‘यू-स्पेशल’ बसें इलेक्ट्रिक और वातानुकूलितहैं और छात्रों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन से लैस हैं। उन्होंने बताया कि छात्रइन बसों में क्यूआर कोड का इस्तेमाल करके अपने पसंदीदा गाने भी सुन सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *