दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस को रूट बदलकर चलाया जाएगा
आज से चार दिन सहारनपुर-शामली के बीच बंद रहेंगी दो ट्रेनें, बढ़ेगी दिक्कत थानाभवन रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम होने के कारण रेल यातायात 20 से 23 फरवरी तक ब्लॉक रहेगा।
इसकी वजह से सहारनपुर-शामली के बीच दो ट्रेनें बंद रहेंगी, जबकि एक ट्रेन अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटे लेट चलेगी। दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस को रूट बदलकर चलाया जाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि दिल्ली-शामली-सहारनपुर खंड में थानाभवन रेलवे स्टेशन पर 20 से 23 फरवरी तक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के साथ अन्य कार्य करने के लिए यातायात ब्लॉक रहेगा। इसके चलते ट्रेन नंबर 04401 दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस, 04402 सहारनपुर-दिल्ली एक्सप्रेस शामली तक चलेगी।इन दोनों ट्रेनों का संचालन सहारनपुर-शामली के बीच नहीं होगा।
ट्रेन नंबर 14305 दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस को 20 से 23 फरवरी तक दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, टपरी के रास्ते चलाया जाएगा। 04521 दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित मार्ग पर डेढ़ घंटे रोककर चलाया जाएगा। ट्रेनों के प्रभावित होने से चार दिन सहारनपुर-शामली के बीच सफर मुश्किलें भरा रहेगा।
ऐसे में जो यात्री ट्रेनों से सफर करते हैं, वे शामली रूट पर ट्रेनों की जानकारी अवश्य कर लें।