दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मिली गर्मी और प्रदूषण से राहत
बारिश से मिली गर्मी और प्रदूषण से राहत
नई दिल्ली, मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में हुई भारी बारिश ने गर्मी औरउमस से राहत दी। रुक-रुक कर हुई बारिश और बादल छाए रहने से न सिर्फ तापमान में गिरावटआई, बल्कि हवा की गुणवत्ता (एक्यूआई) में भी काफी सुधार देखने को मिला है।भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, इस तरह का सुहावना मौसम आगामी सप्ताह तकबना रहेगा। 29 जुलाई से 3 अगस्त तक आसमान अधिकतर समय बादलों से घिरा रहेगा और कईइलाकों में गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, 29 और 30 जुलाई को “मध्यम बारिश” होगी, जबकि 31जुलाई से 1 अगस्त तक “गरज के साथ बारिश” हो सकती है। 2 और 3 अगस्त को हल्की सेमध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें जारी रहने की उम्मीद है। इस दौरान अधिकतमतापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहनेकी संभावना है।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और विभिन्न राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों के आंकड़ों केअनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई संतोषजनक” श्रेणी में आ गया है। मंगलवार को अलीपुर(84), अशोक विहार (88), आईटीओ (99), नरेला (88), आईजीआई एयरपोर्ट (82), और चांदनी चौक(69) जैसे क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया।

हालांकि, जहांगीरपुरी (156), मुंडका (135), और द्वारका सेक्टर-8 (105) जैसे कुछ इलाकों मेंएक्यूआई अभी भी “मध्यम” श्रेणी में है। नोएडा के सेक्टर-125 में एक्यूआई 97, सेक्टर-62 में 61और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 में 57 दर्ज किया गया। गाजियाबाद के इंदिरापुरम (63), संजयनगर (93), और वसुंधरा (83) में भी हवा की गुणवत्ता में सुधार देखा गया।बारिश और ठंडी हवाओं ने न केवल गर्मी और उमस से राहत दी है, बल्कि हवा प्रदूषण की लगातारबनी रहने वाली समस्या से भी अस्थायी राहत दिलाई है।
हालांकि, बारिश के कारण कई जगह सड़कोंपर पर्याप्त जल निकासी नहीं होने के चलते जलभराव और जाम जैसी समस्याएं भी देखने के लिएमिल रही हैं।