दिवाली-छठ के मद्देनजर दिल्ली पुलिस अलर्ट पर, लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में बढ़ाई गई सुरक्षा
दिल्ली पुलिस अलर्ट
दिल्ली में त्योहारी सीज़न के आगमन के साथ ही बाजारों मेंसुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. दिल्ली के प्रसिद्ध लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट मेंसुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. यहां पुलिस फोर्स की तैनाती के साथ-साथ लोगों को सुरक्षासंबंधी दिशा निर्देश भी अनाउंसमेंट के जरिए दिए जा रहे हैं. पूरे बाजार की निगरानी के लिएसीसीटीवी कैमरों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने केलिए तत्परता बनी रहे.लोगों की राय: लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में खरीदारी करने आई दिव्या शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था की
तारीफ करते हुए कहा, “यहां की व्यवस्था अच्छी है. पुलिस की उपस्थिति भी नजर आ रही है.हालांकि, चेकिंग के दौरान कोई समस्या नहीं आई. लेकिन पिछले दिनों रोहिणी में हुए विस्फोट के
बाद सुरक्षा को लेकर हमें सतर्क रहना चाहिए.
वहीं, मार्केट एसोसिएशन के सदस्यों ने भी सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया. राजेंद्रकपूर, जो मार्केट एसोसिएशन से जुड़े हैं, ने कहा, “
पुलिस और एमसीडी के सहयोग से भीड़ को अच्छीतरह से मैनेज किया जा रहा है और सड़क को भी खाली कराया गया है. सब कुछ सुचारु रूप से चलरहा है.”अरविंदर सिंह पंपी, जो मार्केट एसोसिएशन के अन्य प्रतिनिधि हैं, ने बताया कि दिल्ली पुलिस केसहयोग के लिए मार्केट ने निजी गार्ड भी तैनात किए हैं. “आने वाली दीपावली और धनतेरस के लिएयहां व्यापार अच्छी तरह से हो रहा है.”सुरक्षा व्यवस्था का महत्व: लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट, जो राजधानी दिल्ली का एक बड़ा बाजार है,लाखों की संख्या में लोगों के खरीदारी करने का स्थल है. इसलिए, सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह बाजारकाफी संवेदनशील है. त्योहारी सीज़न में, जब भीड़ अधिक होती है,
तब यहां सुरक्षा के इंतजाम औरभी कड़े कर दिए जाते हैं. पुलिस की सक्रियता और बाजार प्रशासन की सजगता ग्राहकों को सुरक्षा काएहसास कराती है, जिससे वे मन में किसी प्रकार की चिंता किए बिना खरीदारी कर सकें.दक्षिण पूर्व जिले (डीसीपी) रवि कुमार सिंह ने बताया कि “लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में लगातारसुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. हम भीड़ की स्थिति को बेहतर ढंग से मैनेज करने केलिए प्रयासरत हैं.
पिछले दिनों सदर बाजार में हुई भीड़-भाड़ को देखते हुए लाजपत नगर को रेहड़ीपटरी मुक्त किया गया है.