दिल्ली पुलिस ने जलाई 1500 करोड़ की ड्रग्स, उपराज्यपाल भी रहे मौजूद
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दिल्ली पुलिस एसएसआई
औद्योगिक क्षेत्र जीटी करनाल रोड स्थित बायोटिक वेस्ट साल्यूशंस के परिसर में 1500 करोड़ रुपये
मूल्य का 10, 174 किलो विभिन्न तरह के ड्रग्स को जलाकर नष्ट किया। इस मौके पर उपराज्यपाल
विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली पुलिस को बधाई दी।
उन्होंने युवाओं से अपील की है कि दिल्ली पुलिस
की आंख व कान बनें और नशीले पदार्थों के सेवन से बचें। कहीं भी नशीले पदार्थों की जानकारी मिलेतो
इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
आगे उन्होंने कहा कि भारत से सटी कई छोटी-छोटी सीमाएं हैं, जहां से
ड्रग्स तस्कर आ रहे हैं। इनको भी रोकने का काम किया जा रहा है। नशा मुक्ति का अभियान जो हमारे
प्रधानमंत्री ने शुरू किया है, इसमें हम सभी का सहयोग जरूरी है। दिल्ली पुलिस खासकर स्कूल, कॉलेज
के बाहर एक्टिव गिरोह को पकड़ने का काम कर रही है। युवाओं को ड्रग्स के चंगुल से बचाने का काम
भी दिल्ली पुलिस बखूबी कर रही है। पहले भी दो बार नशीले पदार्थ की बड़ी खेप को नष्ट करने के
समय में साक्षी रहा हूं।