LatestSports

दिल्ली प्रीमियर लीग मैच के चलते यातायात रहेगा प्रभावित

दिल्ली अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार से दिल्ली प्रीमियर लीग केक्रिकेट मैच खेले जाएंगे। इसमें पुरुष एवं महिला क्रिकेट टीम आगामी आठ सितंबर तक मैच खेलेगी।कुल 40 मैचों के दौरान स्टेडियम के आसपास यातायात प्रभावित रहेगा। इसे ध्यान में रखते हुएट्रैफिक पुलिस ने कुछ मार्गों में परिवर्तन किया है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार मैच के दौरान दरियागंजसे बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक किसी भी प्रकार के भारीवाहनों एवं बसों को आने-जाने की अनुमति नहीं होगी। मैच के दिन शाम 4.30 बजे से लेकर रात 12बजे तक स्टेडियम के आसपास की सड़कों से दूर रहने की सलाह वाहन चालकों को दी गई है।

इनमेंराजघाट से जेएलएन मार्ग, कमला मार्केट से राजघाट, तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट और रामचरणअग्रवाल चौक से दिल्ली गेट शामिल है। गेट संख्या एक से सात स्टेडियम के दक्षिणी हिस्से में हैऔर यहां प्रवेश बहादुरशाह जफर मार्ग से मिलेगा। गेट संख्या आठ से 15 स्टेडियम के पूर्वी हिस्से मेंहै और यहां प्रवेश करने के लिए अंबेडकर स्टेडियम के पास जेएलएन मार्ग जाना होगा। गेट संख्या16 से 18 स्टेडियम के पश्चिम दिशा में है। यहां से प्रवेश करने के लिए दर्शकों को बहादुरशाह जफरमार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास से जाना होगा।


लेबल लगे वाहनों को मिलेगी पार्किंगस्टेडियम में सीमित पार्किंग होने के चलते केवल लेबल लगे हुए वाहनों को ही वहां जाने की अनुमतिहोगी। लेबल पर गाड़ी का नंबर लिखा होना आवश्यक होगा। बिना पार्किंग लेबल वाले वाहनों कोस्टेडियम के पास नहीं जाने दिया जाएगा। बिना लेबल पास वाले वाहन माता सुंदरी रोड, शांति वनऔर पावर हाउस रोड पर खड़े हो सकेंगे।

क्रेन से उठाई जाएंगी गाड़ियां


ट्रैफिक पुलिस के अनुसार मैच वाले दिन बहादुरशाह जफर मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग एवं रिंग रोडपर राजघाट से आईपी फ्लाईओवर तक वाहनों को खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी। यहां अगर कोईगाड़ी को पार्क करेगा तो उसे क्रेन की मदद से उठा लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *