दिल्ली

फिर जहरीली हुई दिल्ली की हवा, एक्यूआई 400 पार पहुंचा

राजधानी में बुधवार को प्रदूषण एक बार फिर गंभीर श्रेणी में पहुंच
गया। दिल्ली का एक्यूआई बुधवार को 409 दर्ज किया गया है। इसमें हवा की धीमी रफ्तार, कोहरे और
मौसम के चलते बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

विशेषज्ञों का मानना है कि अगले तीन दिन प्रदूषण बेहद खराब
श्रेणी में बना रहेगा। बुधवार को दिल्ली में हवा की रफ्तार छह से आठ किलोमीटर प्रतिघंटा रही। इसके
चलते प्रदूषण के लिए जिम्मेदार कणों का बिखराव तेजी से नहीं हो सका। गुरुवार को भी दिल्ली में हवा
की रफ्तार चार से छह किलोमीटर प्रतिघंटा रहने का अनुमान है। वहीं, पंजाबी बाग दिल्ली का सबसे

अधिक प्रदूषित क्षेत्र रहा जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 453 दर्ज किया गया। यह गंभीर श्रेणी में आता है।
वहीं, सबसे कम प्रदूषित क्षेत्र दिलशाद गार्डन रहा जहां एक्यूआई 308 दर्ज किया गया। यह बेहद खराब
श्रेणी में आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *